वायरल कपल से पैरेंटहुड तक...मां बनने वाली हैं बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीन कैफ, विक्की कौशल ने शेयर की गुडन्यूज

Katrina Kaif Announce Pregnancy: बॉलीवुड के मोस्ट लव्ड कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने आखिरकार वो खुशखबरी दे दी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और जल्द ही मां बनने वाली हैं। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक प्यारी सी तस्वीर शेयर करते हुए यह गुडन्यूज दी। फोटो में कटरीना व्हाइट बॉडीकॉन ड्रेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं, वहीं विक्की कौशल पत्नी के बेबी बंप को थामे प्यार से पोज देते दिखाई दे रहे हैं। इस अनाउंसमेंट पोस्ट में कपल ने लिखा, “खुशी और आभार के साथ, हम अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं।”
सोशल मीडिया पर मिली शुभकामनाओं की बाढ़
गुडन्यूज सामने आते ही सोशल मीडिया पर कपल को बधाइयों का तांता लग गया है। फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक हर कोई इस खबर से बेहद खुश नजर आ रहा है। जाह्नवी कपूर ने भी खास अंदाज में कमेंट कर कपल को बधाई दी। हाल ही में कटरीना की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थीं, जिनमें उनका बेबी बंप नजर आया था और तभी से फैंस उनके प्रेग्नेंसी की पुष्टि का इंतजार कर रहे थे। अब जब खुद कपल ने ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर दी है, तो फैंस खुशी से झूम उठे हैं।
शादी के 4 साल बाद माता-पिता बनने की तैयारी
कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने दिसंबर 2021 में राजस्थान में एक ग्रैंड वेडिंग के जरिए सात फेरे लिए थे। शादी के करीब 4 साल बाद अब दोनों अपनी जिंदगी के सबसे खास सफर की ओर बढ़ रहे हैं—पैरेंटहुड। यह खबर न सिर्फ उनके फैंस के लिए स्पेशल है, बल्कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए भी जश्न मनाने जैसा मौका है। दोनों को इस नई शुरुआत के लिए ढेरों शुभकामनाएं!
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply