GST 2.0 से मिडिल क्लास खुश...शैंपू-साबुन सस्ते, कॉफी पर ₹30 की राहत, कंपनी ने जारी की नई MRP लिस्ट

GST Rate Cuts On Shampoo and Soap: भारत सरकार ने 56वीं GST काउंसिल मीटिंग में ऐतिहासिक सुधारों की घोषणा कर दी है, जो 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे। इसी क्रम में ऑटो कंपनियों के बाद अब FMCG कंपनियों ने भी अपने प्रोडक्ट्स के दाम घटाने शुरू कर दिए हैं। आम उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पर्सनल केयर प्रोडक्ट्स जैसे शैंपू, साबुन और पैकेज्ड फूड जैसे कॉफी पर टैक्स घटने से कीमतें 10-13% तक सस्ती हो गई है। प्रमुख एफएमसीजी कंपनियां जैसे हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL), प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और नेस्ले ने भी कीमतें कम करने का ऐलान किया है।
GST सुधारों से ये आइटम्स हुए सस्ते
दरअसल, 03 सितंबर को हुई 56वीं GST काउंसिल मीटिंग में लिए गए फैसलों के तहत कई दैनिक जरूरतों पर 12% या 18% से घटाकर 5% टैक्स कर दिया गया है। इससे मैन्युफैक्चरिंग कॉस्ट कम होगी और उपभोक्ता मूल्य पर भी असर पड़ेगा।
1. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL): कंपनी ने आज (13 सितंबर) प्रमुख प्रोडक्ट्स जैसे डव शैंपू, लक्स साबुन और क्लिन एंड क्लियर फेस वॉश पर कीमतें घटाने का ऐलान किया। उदाहरण के तौर पर, 200ml डोव शैंपू का MRP ₹245 से घटकर ₹232 हो सकता है, जबकि 75g लक्स साबुन ₹20 से ₹19 पर आ सकता है। HUL के स्पोक्सपर्सन ने कहा, "हम जीएसटी सुधारों के अनुरूप कीमतें एडजस्ट कर रहे हैं ताकि क्वालिटी बनाए रखते हुए वैल्यू मिले।" कंपनी ने 35% प्रोडक्ट रेंज (साबुन, शैंपू, ओरल केयर) पर फायदा होने की उम्मीद जताई है।
2. प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G): हेड एंड शोल्डर्स शैंपू और गिलेट शेविंग क्रीम जैसी रेंज पर 5% टैक्स का फायदा पहुंचाने का वादा। छोटे पैक साबुन और शैंपू पर ₹1-2 की कटौती संभव। कंपनी ने स्टॉक अपडेट के बाद 22 सितंबर से नए रेट्स लागू करने की पुष्टि की।
3. नेस्ले इंडिया: नेसकैफे क्लासिक कॉफी (50g) का MRP ₹220 से घटकर ₹209 हो सकता है, जबकि मैगी और चॉकलेट्स पर भी राहत। नेस्ले के 70% प्रोडक्ट्स (इंस्टेंट कॉफी, नूडल्स) अब 5% स्लैब में हैं। कंपनी ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा कि वे खपत बढ़ाने के लिए तुरंत एक्शन लेंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply