HARYANA NEWS: सड़क किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, इलाके में फैली सनसनी

HARYANA NEWS: हरियाणा के इंद्री क्षेत्र के गांव बुढनपुर के पास कुरुक्षेत्र रोड पर वीरवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। राहगीरों द्वारा दी गई सूचना पर इंद्री थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है। शव सड़क के किनारे पड़ा मिला, जिसकी स्थिति देख कर प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।
एसआई शमशेर सिंह ने बताया कि मृतक के दाहिने हाथ पर 'कर्मबीर'निशा' और आईलव्यू गुदा हुआ मिला है, जो उसकी पहचान में सहायक हो सकता है। पुलिस द्वारा आसपास के गांवों में मृतक की पहचान को लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को करनाल के कल्पना चावला राजकीय मेडिकल कॉलेज के शवगृह (मर्चरी हाउस ) में भेज दिया गया है, जहां पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद ही मृत्यु के असली कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। युवक की पहचान होने के बाद ही मामले में आगे की कड़ी स्पष्ट हो पाएगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply