Weight Loss Scheme: कंपनी दे रही आधा किलो वजन कम करने पर 6,000 का बोनस, Gen-Z लड़की ने की ढाई लाख की कमाई

Weight Loss Scheme: एक टेक कंपनी ने वेट लॉस स्कीम शुरू की जिसमें इंप्लाइज से ये कहा गया कि अगर वह 500 ग्राम यानी केवल आधा किलो वजन कम करें तो उन्हें 6,000 रुपये दिए जाएंगे। ऐसा ऑफर देने वाली कंपनी का नाम है अराशी व्हिजन इंक, जिसे इंस्टा 360 के नाम से भी जाना जाता है। इस कंपनी ने अपने कर्मियों को फिट रहने और वजन कम करने के लिए मोटिवेट करने के लिए अनोखा तरीका अपनाया है। कंपनी ने इसके लिए बोनस देने का ऐलान किया है, ताकि उनके इंप्लाइज फिट रह सके और बीमारियों से भी दूर रहे।
कैसे हासिल किया जा सकता है बोनस
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी ने 12 अगस्त को मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज की शुरुआत की है। कंपनी अपने कर्मियों को हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए मोटिवेट कर रही है। इस चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए कंपनी का कोई भी कर्मी रजिस्टर कर सकता है। नियमानुसार, आधा किलो वजन कम करने के लिए कंपनी 500 युआन बोनस देगी। ये राशि 6,100 रुपये के बराबर है।
कंपनी दे चुकी लाखो का बोनस
कंपनी ने इस स्कीम की शुरुआत साल 2022 में की थी अब तक 7 बार ऐसा किया जा चुका है और ऐसा कर कंपनी 20 लाख युआन यानी लगभग 2.48 करोड़ रुपये, बोनस के तौर पर इंप्लाइज को दे चुकी है। पिछले एक साल की बात करें तो 99 कर्मियों ने इस चैलेंज के तहत 950 किलो वजन कम किया। ऐसा कर उन्होंने करीब 10 लाख युआन का बोनस मिला है। वहीं इस साल, जेन-Z कर्मी शी याकी ने करीब 3 महीने में 20 किलो वजन कम कर लिया और वेट लॉस चैंपियन का खिताब हासिल कर उसने 20,000 युआन यानी करीब ढाई लाख रुपये का कैश प्राइज कमाया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply