1902 गांव, 4 लाख जिंदगियां और 23 जिले...पंजाब में आई बाढ़ ने तबाह किए कई घर, 43 मौतें; अब नांगल-आनंदपुर साहिब में भी अलर्ट

Punjab Flood: पंजाब इन दिनों प्रकृति के प्रकोप का दंश झेल रहा है। सतलुज, व्यास और रावी नदियों में उफान और भारी बारिश ने पंजाब को बाढ़ की चपेट में ला दिया है। 23 जिलों के 1,902 गांव पानी में डूब गए हैं, जिससे 3.84 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। इस आपदा ने 43 लोगों की जान ले ली, जबकि 1.71 लाख हेक्टेयर की फसलें तबाह हो चुकी हैं। खेतों में पानी भरा है, किसानों की मेहनत बर्बाद हो गई और आंखों में सिर्फ निराशा है। पठानकोट में तीन लोग लापता हैं, जो परिवारों के लिए और दर्द बढ़ा रहा है।
मौत और तबाही का मंजर
होशियारपुर, पठानकोट, बरनाला और अमृतसर जैसे जिले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। होशियारपुर में 7, पठानकोट में 6 और बरनाला व अमृतसर में 5-5 लोगों की मौत ने दिल दहला दिया है। गुरदासपुर, कपूरथला और मानसा में फसलों को भारी नुकसान हुआ है। राज्य सरकार ने प्रभावित गांवों में गजटेड अधिकारियों को तैनात किया है, ताकि पीड़ितों की आवाज प्रशासन तक पहुंचे। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विशेष गिरदावरी का आदेश दिया है, लेकिन किसानों का दुख कम होने का नाम नहीं ले रहा।
आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से पंजाब की मदद की भावुक अपील की है। उन्होंने कहा कि जैसे केंद्र ने अफगानिस्तान को सहायता दी, वैसे ही पंजाब के लिए भी हाथ बढ़ाए। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अमृतसर, गुरदासपुर और कपूरथला का दौरा कर हालात का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का भरोसा दिया। पंजाब के राज्यपाल ने भी चौहान को नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी, जिसमें जानमाल और बुनियादी ढांचे की तबाही का ब्योरा है।
उम्मीद की किरण
भाखड़ा बांध का जलस्तर स्थिर है, लेकिन रूपनगर और पटियाला में नदियों के किनारे बसे गांवों में खतरा बरकरार है। प्रशासन ने राहत शिविर स्थापित किए हैं, जहां 20,972 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया गया है। फिर भी, पंजाब की धरती कराह रही है। यह आपदा न केवल फसलों और घरों को बहा ले गई, बल्कि लोगों के सपनों को भी डुबो रही है। केंद्र और राज्य की एकजुट कोशिशों से ही पंजाब फिर से उठ खड़ा होगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply