BJD को एक और झटका, ममता मोहंता ने कल दिया इस्तीफा और आज BJP में हुईं शामिल

Mamata Mohanta Join BJP: ओडिशा विधानसभा चुनाव के बाद BJPको नई संजीवनी मिल गई है। ओडिशा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में BJDके किले में सेंध लगा दी है। इसके बाद से ही BJPयहां राजनीतिक समीकरण साधने में सक्रिय हो गई है। 31 जुलाई 2024 को बीजू जनता दल की राज्यसभा सांसद ममता मोहंता ने राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया। इसके बाद बीजू जनता दल की पूर्व राज्यसभा सांसद ममता मोहंता गुरुवार (1 अगस्त) को BJPमें शामिल हो गईं।
पार्टी में मेरी कोई जरूरत नहीं- ममता
इससे पहले BJDअध्यक्ष नवीन पटनायक को भेजे अपने इस्तीफे में ममता मोहंता ने कहा, ''मुझे लगता है कि मुझे और मेरे समुदाय को पार्टी में सेवा करने की कोई जरूरत नहीं है। मयूरभंज के लोगों की सेवा करने और मुझे राष्ट्रीय स्तर पर ओडिशा के मुद्दे को उठाने का अवसर देने के लिए मैं आपका हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं। उन्होंने यह भी कहा कि वह बीजद की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रही हैं।
इससे पहले दिन में राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान सदन के सभापति जगदीप धनखड़ ने जानकारी दी कि उन्हें सांसद के तौर पर ममता मोहंता के इस्तीफे का पत्र मिल गया है। सभापति धनखड़ ने कहा, ''उन्होंने सभापति को पत्र लिखकर और मुझसे व्यक्तिगत रूप से मिलकर राज्यसभा सांसद पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है। मुझे लगता है ये संवैधानिक तौर पर भी सही है। उन्होंने कहा, "मैंने ओडिशा राज्य का प्रतिनिधित्व करने वाली ममता मोहंता का इस्तीफा तत्काल प्रभाव से स्वीकार कर लिया है।"
क्या है राज्यसभा का गणित?
अब ममता मोहंता के इस्तीफे से खाली हुई सीट पर चुनाव होंगे, इसलिए विधानसभा में सदस्यों की संख्या के गणित के मुताबिक यह सीट बीजेपी के पक्ष में जाएगी। ओडिशा में राज्यसभा की 10 सीटें हैं। यहां बीजेपी सत्ता में है, लेकिन उसके खाते में सिर्फ एक राज्यसभा सांसद है।
राज्यसभा के गणित को समझें तो वर्तमान में उच्च सदन में कुल सदस्यों की संख्या 245 है, लेकिन वर्तमान में केवल 225 सांसद हैं। राज्यसभा में बीजेपी के 86 सांसद हैं। अगर एनडीए के सहयोगियों को मिला लें तो यह आंकड़ा 101 तक पहुंच जाता है, जो बहुमत के आंकड़े 113 से कम है। राज्यसभा में बहुमत के आंकड़े के करीब पहुंचने के लिए बीजेपी के लिए ओडिशा से मिलने वाली सीटें बेहद अहम हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply