भारत में लॉन्च हुआ देश की पहली मेड इन चिप विक्रम, अश्विनी वैष्णव ने दिया पीएम मोदी को श्रेय

Vikram Chip Launched: पहली मेड इन इंडिया चिप भारत ने लॉन्च कर दी है। 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर को सेमीकॉन इंडिया 2025, भारत में बनी यह पहली स्वदेशी चिप है और इस चिप का नाम है विक्रम। विक्रम चिप को केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लॉन्च किया। पीएम नरेंद्र मोदी भी इस अवसर पर मौजूद थे। अश्विनी वैष्णव ने इस अवसर पर कहा कि किसी भी देश के लिए ये गर्व का पल है। आज भारत ने यह उपलब्धि हासिल कर ली है। यह महत्वपूर्ण उपलब्धि हमारे पीएम नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच, दृढ़ इच्छाशक्ति और निर्णायक कार्रवाई से संभव हुई है।
अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र में मिलेगी मदद
सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम मोदी को विक्रम 32-बिट प्रोसेसर और चार स्वीकृत सेमीकंडक्टर परियोजनाओं के टेस्ट चिप्स प्रस्तुत किए। विक्रम भारत का पहला पूर्णतः स्वदेशी 32-बिट माइक्रोप्रोसेसर है, जिसे इसरो के सेमीकंडक्टर लैब द्वारा विकसित किया गया है। ये प्रोसेसर लॉन्च व्हीकल्स की कठोर पर्यावरणीय परिस्थितियों में कार्य करने के लिए प्रमाणित है, जो इसे अंतरिक्ष और रक्षा क्षेत्र मदद करेगी।
कहां बनाई गई ये चिप
28 अगस्त को साणंद में सीजी सेमी (CG SEMI) की पायलट लाइन का वैष्णव ने उद्घाटन किया था और ये चिप वहीं बनाई गई। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि देश में पांच सेमीकंडक्टर यूनिट्स का निर्माण कार्य प्रगति पर है, जिनमें से एक की पायलट लाइन पूरी हो चुकी है और दो अन्य जल्द शुरू होगी। ये भारत की सेमीकंडक्टर आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने ये भी कहा कि पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच के चलते भारत ने सेमीकंडक्टर मिशन की शुरुआत की और मात्र साढ़े तीन वर्षों में वैश्विक स्तर पर भारत को लेकर विश्वास बढ़ा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply