दिल्ली हाईकोर्ट को मिली बम से उड़ाने की धमकी, अदालत परिसर में जांच जारी

Delhi High Court News: दिल्ली हाईकोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें कहा गया कि हाईकोर्ट के परिसर में 3 बम मौजूद हैं। इस धमकी के बाद प्रशासन सतर्क हो गया और परिसर को खाली कर जांच शुरू कर दी। पुलिस के मुताबिक, ई-मेल के माध्यम से ये धमकी भरा मैसेज मिला, जिसमें कोर्ट परिसर में तीन बम रखे होने और दोपहर 2 बजे तक हाईकोर्ट खाली कराने का आदेश दिया गया था। मेल में कुछ सार्वजनिक रूप से जाने-पहचाने नेताओं के नाम के साथ और सियासी बयान भी मिला है।
पुलिस ने दिए निर्देश
इसके बाद तुरंत सुरक्षा-प्रोटोकॉल लागू करते हुए सभी जजों को कक्षों से बाहर निकाला गया और वकीलों, स्टाफ और लोगों को कोर्ट परिसर खाली करने का निर्देश दिए गए। मौके पर बम निरोधक दस्ते, स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस की कई यूनिट तैनात कर दी गई और परिसर की जांच जारी है। पुलिस ने आसपास के इलाकों को भी सील कर सार्वजनिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
इन नेताओं को मेल में दी गई धमकी
इस धमकी भरे मेल में एक आक्रामक राजनीतिक संदेश भी था, जिसमें कुछ नेताओं को निशाना बनाने जैसी बातें लिखी गई। कुछ खास नामों का भी जिक्र था। अधिकारियों का कहना है कि मेल की भाषा और संदर्भ इस घटना को इंसाइड जॉब जैसा बताने की कोशिश करते हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि मेल में तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी डीएमके (DMK) का भी जिक्र है।
मेल में कहा गया है कि हम प्रस्ताव करते हैं कि डॉ. एझिलान नागनाथन को डीएमके की कमान संभालनी चाहिए। इसके साथ ही मेल में ये भी धमकी दी गई है कि उदयनिधि स्टालिन के बेटे इनबानिधि उदयनिधि को तेजाब से जलाया जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply