Asia Cup Cricket Tournament 2025: श्रेयस अय्यर बने भारतीय टीम के कैप्टेन, ऑस्ट्रेलिया खिलाफ खेलने का मिलेगा मौका

Asia Cup Cricket Tournament 2025: एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 9 सितंबर से यूएई में शुरू होगा, जिसके लिए तैयारियां काफी पहले से ही चल रही है। इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में श्रेयस अय्यर को शामिल नहीं किया गया था। श्रेयस को यहां तक स्टैंड बाय खिलाड़ियों में भी जगह नहीं मिली, जो उनके फैन्स के लिए चौंकाने वाली खबर है। श्रेयस ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 604 रन बनाए थे। ऐसे में एशिया कप के लिए उनकी दावेदारी काफी मजबूत नजर आ रही थी।
श्रेयस अय्यर बने कप्तान
अब श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ 2 फर्स्ट क्लास मैचों के लिए इंडिया-ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उप-कप्तान चुना गया है। टीम में प्रसिद्ध कृष्णा, अभिमन्यु ईश्वरन, नीतीश रेड्डी, साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है। सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दूसरे मुकाबले के लिए टीम में शामिल होंगे।
लखनऊ में होगा मुकाबला
दरअसल, ऑस्ट्रेलिया टीम को इंडिया के खिलाफ दो चार दिवसीय मुकाबले के अलावा तीन वनडे मैच भी खेले हैं। ये मुकाबले लखनऊ और कानपुर में खेले जाने हैं। फिलहाल श्रेयस अय्यर दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन की तरफ से खेल रहे हैं। इस ट्रॉफी में वेस्ट जोन की कप्तानी शार्दुल ठाकुर कर रहे हैं।
श्रेयस अय्यर का आखिरी टी20
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के लिए इस समय ओडीआई क्रिकेट ही खेलते नजर आए हैं। श्रेयस ने भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी टेस्ट फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। वहीं, उनका आखिरी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला दिसंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में था। ऐसा प्रतीत होता है टीम इंडिया में श्रेयस की भूमिका अब कम होती जा रही है और युवा खिलाड़ी उन पर भारी पड़ रहे हैं। फिलहाल, श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए खेलते दिखाई दे सकते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply