‘अगर फाइनल में हमारा मैच हुआ तो देख लेंगे’ शाहीन शाह अफरीदी ने सूर्यकुमार को किया चैलेंज

नई दिल्ली: बीती रात एशिया कप 2025 के सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को हरा दिया। जिसके बाद एक बार फिर भारत और पाकिस्तान का मुकाबला क्रिकेट प्रेमियों को देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें एक बार फिर फाइनल में भिड़ सकती हैं। इसी बीच, सूर्य कुमार के बयान पर पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने पलटवार किया है।
गुरूवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी ने सूर्य कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वह उनका विचार है, उन्हें कहने दीजिए। अगर हम मिलेंगे तो देखेंगे क्या है, क्या नहीं। तब देख लेंगे। अभी हम सिर्फ एशिया कप जीतने आए हैं और उसके लिए मेहनत करे रहे है। आफरीदी ने कहा कि भारत अभी फाइनल में नहीं पहुंचा और न ही हम। अगर फाइनल में हमारा मैच हुआ तो देख लेंगे।
पाकिस्तान पर क्या बोले थे सूर्य
आपको बता दें कि पाकिस्तान को लेकर सूर्य कुमार ने कहा था कि किसी प्रतिद्वंद्विता को असली माना जाने के लिए नतीजों में इतना बड़ा फर्क नहीं होना चाहिए और फिलहाल भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 में हेड-टू-हेड 12-3 है। दोनों टीमें मौजूदा टूर्नामेंट में दो बार आमने-सामने हुई हैं और दोनों बार भारत ने आसान जीत दर्ज की है। बता दें कि भारत ने पाकिस्तान को ग्रुप और सुपर-4 के मुकाबले में मात दी थी। वहीं मुकाबले के दौरान दोनों टीमों में काफी ज्यादा तनातनी भी देखी गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply