Rajasthan Road Accident: बीकानेर में एक कार पर पलटा डंपर, हदासे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत

Bikaner Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले के देशनोक में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां एक डंपर कार पर पलट गया। इस हादसे में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद हाईवे पर काफी लंबा जमा लग गया। जिसे पुलिस ने हटाया।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा बीकानेर जिले में पलाना-देशनोक पुल पर हुआ। जहां ओवरटेक करने के प्रयास में कार के ऊपर डंपर पलट गया। जिसकी वजह से कार में सवार सभी 6 लोगों डंपर के नीच दब गए।इन सभी लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला भी शामिल थी। हादसे के बाद आसपास को लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और क्रेन और तीन जेसीबी के सहारे ट्रोले को किनारे करने की कोशिश की। जानकारी के अनुसार, यह सभी लोग एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस जा रहे थे. ट्रॉले में राख भरी हुई थी।
हादसे में 6 लोगों की मौत
उपखंड अधिकारी कविता गोदारा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि देशनोक के पास हुई एक दुर्घटना में कार सवार 6 लोगों की मौत हो गई।IG ओम प्रकाश पासवान ने भी हादसे की पुष्टि करते हुए कहा कि देशनोक के पास एक गाड़ी पर ट्रोला गिरने की वजह से एक दुर्घटना हुई है। घटना की जांच की जा रही है। इसमें 6 लोगों की मौत हो गई।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply