करूर भगदड़ ने छीनी 39 जानें, 95 घायल...हादसे के बाद आया एक्टर विजय का पहला बयान; बोले - दिल टूट गया

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार शाम को एक राजनीतिक रैली के दौरान मची भगदड़ ने पूरे देश को हिला दिया है। फेमस तमिल एक्टर और तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) के संस्थापक विजय इस रैली में बतौर मुख्य अतिथि बनकर आए थे। लेकिन इस रैली में उमड़ी अपार भीड़ के बीच अचानक अफरा-तफरी मच गई, जिस वजह से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 80 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। वहीं, अब इस हादसे पर एक्टर विजय का पहला बयान सामने आया है। उनका कहना है कि इस हादसे ने उन्हें तोड़ दिया है और वे असहनीय दर्द में तड़प रहे हैं।
विजय का भावुक पहला बयान
बता दें, करूर भगदड़ के कई घंटों बाद एक्टर विजय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना पहला बयान जारी किया। उन्होंने लिखा 'मेरा दिल टूट गया है। मैं असहनीय पीड़ा व दुख में तड़प रहा हूं, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।' इसके अलावा विजय ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि यह घटना उनके लिए व्यक्तिगत रूप से बेहद दर्दनाक है, क्योंकि रैली का उद्देश्य लोगों को जोड़ना था, न कि ऐसा दुख देना।
विजय की यह प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। जहां उनके प्रशंसकों ने उन्हें समर्थन दिया,तो वहीं, कुछ लोग उन्हें ही इस हादसे का जिम्मेदार मानते हैं। वहीं, तमिनलाडु सरकार ने हादसे में जान गंवाने वाले के परिवारों को मुख्यमंत्री लोक राहत कोष से 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके अलावा अस्पताल में जिनका इलाज किया जा रहा है, उन प्रत्येक लोगों को एक-एक लाख रुपये दिए जाएंगे।
कैसे मची अफरा-तफरी?
रिपोर्ट्स की मानें तो इस रैली में हजारों की संख्या में लोग जुटे थे। बताया जा रहा है कि हादसा तब हुआ जब मंच से 9 साल की एक बच्ची के लापता होने की घोषणा की गई। विजय ने खुद पुलिस और आयोजकों से बच्ची को तलाशने की अपील की, जिसके बाद भीड़ में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। गर्मी, सघन भीड़ और अपर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था ने स्थिति को और बिगाड़ दिया। जिसके बाद अफरा-तफरी मच गई, जिसने कुछ ही पलों में भगदड़ का रुप ले लिया।
दूसरी तरफ, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने बताया कि भगदड़ में मरने वालों की संख्या 39 तक पहुंच चुकी है। इनमें कम से कम 16 महिलाएं, 9-10 बच्चे और बाकी पुरुष शामिल हैं। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री एम.ए. सुब्रमणियन ने बताया कि 80 से ज्यादा घायल लोग ICU में भर्ती हैं। सरकारी मेडिकल कॉलेज में शवों के पोस्टमॉर्टम के बाद उन्हें परिजनों को सौंपा जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों का आंकड़ा और बढ़ सकता है, क्योंकि कई लोग अभी भी गंभीर हालत में हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply