कोलंबियाई राष्ट्रपति पेट्रो का वीजा हुआ रद्द, यूएस में हिंसा भड़काने के लगे आरोप

US Violence: अमेरिकी विदेश विभाग ने शुक्रवार, 26 सितंबर को कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो का वीजा रद्द कर दिया। साथ ही उन पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने न्यूयॉर्क में अमेरिकी सैनिकों को भड़काने का काम किया है। विदेश विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि कोलंबियाई राष्ट्रपति न्यूयॉर्क शहर की एक सड़क पर खड़े होकर अमेरिकी सैनिकों से आदेशों का उल्लंघन करने और हिंसा भड़काने की अपील कर रहे थे। आगे कहा गया कि हम पेट्रो की लापरवाही और भड़काऊ कार्रवाइयों के कारण उनका वीजा रद्द कर देंगे।
पेट्रो ने की ये अपील
पेट्रो ने शुक्रवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर मेगाफोन के माध्यम से एक बड़ी भीड़ के सामने स्पेनिश में दिए भाषण का एक वीडियो शेयर किया। इसमें उनके अनुवादक ने दुनिया के देशों से अमेरिका से भी बड़ी सेना के लिए सैनिकों का योगदान देने की अपील की। पेट्रो ने कहा कि यहां न्यूयॉर्क से मैं संयुक्त राज्य अमेरिका की सेना के सभी सैनिकों से अनुरोध करता हूं कि वे अपनी राइफलें मानवता पर न तानें। ट्रंप के आदेश का उल्लंघन करें, मानवता के आदेश का पालन करें।
ट्रंप की हुई कड़ी आलोचना
कोलंबियाई के मीडिया ने जानकारी दी कि पेट्रो शुक्रवार रात न्यूयॉर्क से बोगोटा के लिए रवाना हो चुके थे। पेट्रो संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए न्यूयॉर्क में थे, जहां उन्होंने ट्रंप प्रशासन की कड़ी आलोचना की और मंगलवार को अपने संबोधन में कैरिबियन में कथित मादक पदार्थों की तस्करी करने वाली नौकाओं पर हाल ही में हुए अमेरिकी हमलों की आपराधिक जांच की मांग की। इसके साथ ही पेट्रो ने कहा कि हमलों में निहत्थे गरीब युवा मारे गए, लेकिन वाशिंगटन का कहना है कि ये कार्रवाई वेनेजुएला के तट पर अमेरिका के मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान का हिस्सा है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply