जुबीन गर्ग के मौत को लेकर सीएम हिमंत का आया बयान, बोले- मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस हुआ जारी

Zubeen Garg Death Case: असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने गायक जुबीन गर्ग की मौत को लेकर बड़ा बयान दिया। सीएम ने कहा कि नॉर्थईस्ट फेस्ट के आयोजक और जुबीन गर्ग के मैनेजर के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। इस मामले को लेकर जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं और आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जुबीन गर्ग के अचानक मौत से पूरे असम और पूर्वोत्तर में मातम छा गया।
मैनेजर के घर की हुई तलाशी
गुवाहाटी में गायक जुबीन गर्ग के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा के घर SIT ने घर की तलाशी ली। CID की टीम परिसर में पहुंची और करीब दो घंटे तक तीन मंजिला इमारत के बाहर तैनात रही थी। इसके बाद अधिकारियों ने फ्लैट नंबर 3A में प्रवेश किया। इस 3BHK फ्लैट में सिद्धार्थ शर्मा अपने परिवार के साथ साल 2019 से रह रहे हैं। घर की तलाशी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में हुआ और लगभग एक घंटे तक चला।
फैंस ने जताई नाराजगी
इस छापेमारी की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में जुबीन गर्ग के फैंस वहां पहुंच गए और SIT की कार्रवाई पर नाराजगी जताई। हालात बिगड़ने से रोकने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया। फैंस का गुस्सा बढ़ता देख पुलिस ने लोगों को समझाने की कोशिश की और सहयोग की अपील की। भीड़ के कारण इलाके में ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई, जिसे संभालने के लिए ट्रैफिक पुलिस को तैनात करना पड़ा.। फिलहाल SIT ने इस छापेमारी को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply