गैराज से लेकर ग्लोबल डॉमिनेशन तक, जानें Google के 27 सालों की प्रेरणादायक कहानी

Happy Birthday Google: 27 सितंबर 2025 को गूगल अपना 27 वां जन्मदिन मना रहा है। एक ऐसा सर्च इंजन जिसने न सिर्फ इंटरनेट के इस्तेमाल का तरीका बदला, बल्कि हमारी दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया। सुबह अलार्म से लेकर रात को किसी सवाल का जवाब खोजने तक, हम हर पल गूगल पर निर्भर हैं।
गूगल की स्थापना भले ही 4सितंबर 1998को हुई थी, लेकिन कंपनी हर साल 27सितंबर को ही अपना जन्मदिन मनाती है। दरअसल, इसी दिन गूगल ने रिकॉर्ड संख्या में वेबपेज इंडेक्स किए थे, जो उसके तकनीकी विकास की बड़ी छलांग थी।
पीएचडी स्टूडेंट्स से टेक जायंट तक का सफर
गूगल की कहानी 1995में शुरू हुई जब स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो पीएचडी छात्र लैरी पेज और सर्जी ब्रिन एक प्रोजेक्ट पर साथ आए। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य था – इंटरनेट पर मौजूद जानकारी को बेहतर तरीके से सर्च करना। शुरुआत में इसका नाम "BackRub" था, जो बाद में बदलकर "Google" रखा गया। गूगल का पहला ऑफिस कोई आलीशान कॉर्पोरेट हब नहीं, बल्कि कैलिफोर्निया के मेनलो पार्क का एक छोटा सा गैराज था। यहीं से दोनों ने अपने मिशन की शुरुआत की। जल्द ही इन्वेस्टर एंडी बेकटोलशाइम ने गूगल में करीब 75लाख रुपये (1लाख डॉलर) का निवेश किया, जिससे गूगल एक वास्तविक कंपनी बन सका।
PageRank ने दिलाई पहचान, अब बना टेक दिग्गज
गूगल को अलग पहचान दिलाने वाला उसका खास PageRank एल्गोरिदम था, जो यह तय करता था कि कौन-सी वेबसाइट ज्यादा भरोसेमंद है। यह सिर्फ कीवर्ड ही नहीं, बल्कि ट्रैफिक, लिंक और पॉपुलैरिटी के आधार पर रिजल्ट दिखाता था। यही वजह थी कि गूगल पर यूज़र्स का भरोसा दिन-ब-दिन बढ़ता गया। आज गूगल सिर्फ एक सर्च इंजन नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में शुमार है। इसका हेडक्वार्टर माउंटेन व्यू, कैलिफोर्निया में है, जिसे ‘Googleplex’ कहा जाता है। यहां काम करने वालों को ‘Googlers’ और नए शामिल हुए कर्मचारियों को ‘Nooglers’ कहा जाता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply