PCB की शिकायत पर ICC आज सुना सकती है फैसला, सूर्यकुमार ने खुद को दोषी मानने से किया इनकार; रऊफ पर भी होगा एक्शन

Suryakumar Yadav ICC Hearing: भारत ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के दौरान उनके उकसाने वाले इशारों को लेकर ICC में शिकायत दर्ज करवाई थी। वहीं, दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की शिकायत के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) के सामने खुद को दोषी मानने से इनकार कर दिया।
जानकारी के अनुसार, सूर्यकुमार ने गुरुवार, 25 सितंबर को सुनवाई में हिस्सा लिया, जहां उन्हें भविष्य में ऐसे बयान देने से बचने की सलाह दी गई है। अगर सूर्यकुमार दोषी पाए जाते हैं तो उन्हें चेतावनी दी जा सकती है या फिर मैच फीस में कटौती की सजा मिल सकती है।
क्या था पूरा मामला?
बता दें कि भारत ने पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के दौरान उनके उकसाने वाले इशारों को लेकर ICC में शिकायत दर्ज करवाई थी। ये मैच रविवार 21 सितंबर को दुबई खेला गया था और इस दौरान हारिस रऊफ ने उकसाने वाले इशारा किया था जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
वहीं दूसरी ओर BCCI की शिकायत पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव के खिलाफ शिकायत की थी। सूर्या ने पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति संवेदना जताते हुए और ऑपरेशन सिंदूर में शामिल भारतीय सशस्त्र बलों को जीत समर्पित करते हुए बयान दिया था। उनका ये बयान 14 सितंबर के मैच के बाद आया था। PCB का आरोप है कि सूर्या की टिप्पणी राजनैतिक थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply