पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर ICC का एक्शन...हारिस रऊफ की काटी मैच फीस, फरहान को लगाई फटकार

Asia Cup 2025: एशिया कप में 21 सितंबर, 2025 को भारत-पाकिस्तान के बीच सुपर-4 मुकाबले के के बाद से ही पाकिस्तानी गेंदबाज हरिस रऊफ और साहिबजादा फरहान चर्चा में बने हुए थे। हारिस रऊफ ने भारत के बल्लेबाजों अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के साथ बहस करते हुए अपशब्दों का इस्तेमाल किया था। इसके साथ ही हारिस रऊफ ने आपत्तिजनक इशारे भी किए थे, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था।
ICC ने लिया एक्शन
वहीं, पाकिस्तानी बल्लेबाज साहिबाजादा फरहान ने मैच में अर्धशतक जड़ने के बाद गन सेलिब्रेशन किया। अब हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने एक्शन लिया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी ने हारिस रऊफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। वहीं, साहिबजादा फरहान को गन सेलिब्रेशन के लिए केवल फटकार लगी है और उनपर कोई जुर्माना नहीं लगाया गया।
टीम मैनेजर भी थे खिलाड़ियों के साथ
आईसीसी के मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार, 26 सितंबर दोपहर पाकिस्तानी टीम होटल में सुनवाई पूरी की। हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान व्यक्तिगत रूप से इस सुनवाई में शामिल हुए। साथ ही उनके जवाब लिखित रूप में भी दिए गए। इस सुनवाई के दौरान पाकिस्तानी टीम मैनेजर नवीद अकरम चीमा मौजूद थे।
खिलाड़ियों पर लिया गया एक्शन
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने शुक्रवार दोपहर टीम होटल में अपनी सुनवाई पूरी कर ली थी। आक्रामक व्यवहार के लिए हारिस राउफ पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। वहीं, साहिबजादा फरहान को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply