दिल्ली की पैदाइश और DU से पढ़ाई, कौन हैं UN में पाक को आईना दिखाने वाली IFS स्टार पेटल गहलोत?

Who Is Petal Gahlot: नई दिल्ली से निकली एक युवा भारतीय कूटनीतिज्ञ ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के बयान को करारा जवाब देकर सुर्खियां बटोरीं। पेटल गहलोत, जो भारत के स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी के रूप में कार्यरत हैं, ने पाकिस्तान द्वारा आतंकवाद को बढ़ावा देने और झूठे दावों को बेनकाब करते हुए भारत की मजबूत स्थिति स्पष्ट की। उनकी यह तीखी प्रतिक्रिया न केवल कूटनीतिक स्तर पर चर्चा का विषय बनी, बल्कि सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गई।
UNGA में पाकिस्तान को आईना दिखाना
दरअसल, 27 सितंबर को UNGA सत्र के दौरान पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने ऑपरेशन सिंदूर और हालिया संघर्षों पर भारत के खिलाफ झूठे दावे किए। उन्होंने शांति की बात तो की, लेकिन आतंकवाद को छिपाने की कोशिश की। जवाब में पेटल गहलोत ने भारत की ओर से 'राइट ऑफ रिप्लाई' देते हुए पाकिस्तान को कटघरे में खड़ा कर दिया। उन्होंने पाकिस्तान पर आतंकवादी संगठनों को संरक्षण देने, हार को जीत बताने और वैश्विक आतंकवाद में योगदान का आरोप लगाया। विशेष रूप से, उन्होंने पाकिस्तान की वायुसेना के ठिकानों पर हमलों के बाद उनके द्वारा युद्धविराम की गुहार लगाने का जिक्र किया।
पेटल ने कहा 'अगर नष्ट हो चुकी रनवे और जले हुए हैंगर जीत की तरह लगते हैं, जैसा कि प्रधानमंत्री ने दावा किया, तो पाकिस्तान इसका आनंद लेने को स्वतंत्र है।' उन्होंने यह भी उजागर किया कि पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में 'द रेसिस्टेंस फ्रंट' (TRF) को बचाने की कोशिश की, जो जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हमले में 26 नागरिकों की हत्या का जिम्मेदार है। ओसामा बिन लादेन को एक दशक तक पनाह देने का भी जिक्र करते हुए उन्होंने पाकिस्तान को 'ग्लोबल वॉर ऑन टेरर' में साझेदार होने का दावा करने वाला झूठा बताया।
पेटल ने स्पष्ट किया कि भारत-पाकिस्तान के सभी मुद्दे द्विपक्षीय रूप से हल होने चाहिए, जिसमें किसी तीसरे पक्ष की कोई गुंजाइश नहीं है। उन्होंने शरीफ के संवाद के आह्वान पर तंज कसते हुए कहा कि पहले पाकिस्तान को आतंकी कैंप बंद करने और वांछित आतंकियों को सौंपना होगा। यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में सराहा गया।
कौन हैं पेटल गहलोत?
बता दें, पेटल गहलोत का जन्म नई दिल्ली में हुआ। उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से प्राप्त की, जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र और फ्रेंच साहित्य में बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की। इसके बाद वे दिल्ली लौटीं और दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमन से राजनीति विज्ञान में मास्टर्स पूरी कीं। बाद में, उन्होंने अमेरिका के मिडलबरी इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज से भाषा व्याख्या और अनुवाद में मास्टर्स की।
इसके बाद साल 2012 बैच की भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) अधिकारी के रूप में पेटल ने अपना करियर शुरू किया। जून 2020 से जुलाई 2023 तक वे विदेश मंत्रालय में अंडरसेक्रेटरी रहीं। जुलाई 2023 से वे भारत के संयुक्त राष्ट्र में स्थायी मिशन में फर्स्ट सेक्रेटरी के पद पर तैनात हैं और सितंबर 2024 से UN में एडवाइजर की भूमिका निभा रही हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply