गाजा पर इजरायल का भीषण हमलों पर भारत ने जताई चिंता, कर दी ये मांग

Israel Gaza War: मध्य पूर्व में युद्धविराम को लेकर बातचीत जारी है, लेकिन इसी बीच इजरायल ने गाजा पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला कर दिया। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस हमले को सिर्फ "शुरुआत" बताया। उन्होंने साफ कहा कि शांति वार्ता युद्ध के दौरान ही होगी। नेतन्याहू ने यह भी कहा कि इजरायल अपने बंधकों को छुड़ाने के लिए हमले और तेज करेगा।
बता दें कि, गाजा में हालात लगातार बिगड़ रहे हैं। भारत ने इस पर गहरी चिंता जाहिर की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, भारत ने कहा, "सभी बंधकों की सुरक्षित रिहाई जरूरी है। साथ ही, गाजा के नागरिकों को मानवीय सहायता मिलती रहनी चाहिए।" इजरायली सेना ने दावा किया है कि उसके ताजा हमलों में हमास सरकार के एक बड़े नेता एस्साम दीब अब्दुल्ला अल-दलिस मारे गए हैं।
गाजा में 400से ज्यादा की मौत, हमास का बयान
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि 18मार्च 2025को इजरायल ने गाजा में अब तक की सबसे बड़ी एयरस्ट्राइक की। इस हमले में 400से अधिक लोग मारे गए।
हमास के प्रवक्ता ने कहा कि वे अमेरिकी दूत के युद्धविराम प्रस्ताव को खारिज नहीं कर रहे हैं। लेकिन इजरायल ने फिर से हमला कर शांति वार्ता को खतरे में डाल दिया है। प्रवक्ता ने कहा, "हमास इजरायल के साथ युद्धविराम बनाए रखना चाहता था, लेकिन नेतन्याहू सरकार ने फिर से हिंसा भड़का दी।"
इजरायल के रक्षा मंत्री की चेतावनी – 'गाजा में नरक के दरवाजे खोल देंगे'
इजरायल का कहना है कि उसने उन आतंकियों को निशाना बनाया है जो भविष्य में हमले की योजना बना रहे थे। इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल काट्ज ने कड़ा संदेश देते हुए कहा, "अगर बंधकों को रिहा नहीं किया गया, तो गाजा में नरक के दरवाजे खोल दिए जाएंगे।"
वहीं, हमास ने आरोप लगाया कि इजरायल ने बिना किसी उकसावे के हमला किया। उनका कहना है कि यह पूरी तरह से युद्धविराम समझौते का उल्लंघन है।
स्थिति गंभीर, दुनिया की नजरें मध्य पूर्व पर
गाजा में हिंसा बढ़ती जा रही है। युद्धविराम को लेकर स्थिति अनिश्चित बनी हुई है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस संकट को लेकर चिंता बढ़ रही है। अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि आने वाले दिनों में कोई ठोस समाधान निकलता है या नहीं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply