Gen-Z प्रदर्शनकारियों के सपोर्ट में उतरे सेलेब्स, नेपाल सरकार पर उठाया सवाल

Nepal Gen Z Revolution: नेपाल के युवा सोमवार, 8 सितंबर को सुबह सड़कों पर प्रदर्शन के लिए उतर आए। सोशल मीडिया पर सरकारी बैन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस समय ये प्रदर्शन पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। नेपाल में हो रहे इस प्रदर्शन को कई नेपाली कलाकारों और मनोरंजन जगत के लोगों ने अपना सपोर्ट दिया है। एक्टर मदन कृष्ण श्रेष्ठ और हरि बंशा आचार्य ने फेसबुक पर अपने सपोर्ट की बात कही और युवाओं के इस आंदोलन को सही ठहराते हुए उनकी हिम्मत बढ़ाई।
सरकार से किया गया सवाल
काठमंडु पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, हरि बंशा ने हाल ही बनी एक सड़क के टूटने पर सवाल उठाते हुए पूछा कि टैक्स देने वाले लोगों के पैसे से बनी सड़क इतनी जल्दी क्यों खराब हो जाती है? उन्होंने लिखा कि मैं रोज सोचता था कि यह सड़क इतनी जल्दी कैसे खराब हो गई। मैं रोज उस पर चलता था पर सोचता ही रहता था। आज के युवा सिर्फ सोचते नहीं, सवाल करते हैं कि क्यों टूटी, कैसे टूटी, इसका जवाब कौन देगा? ये सिर्फ एक उदाहरण है उन मुद्दों का जो यह पीढ़ी उठाती है। आज जो आवाज उठ रही है वह सिस्टम के खिलाफ नहीं, बल्कि उन नेताओं और अफसरों के खिलाफ है जो इसके जिम्मेदार हैं। उन्होंने नेताओं को कहा कि वे अपने काम को बेहतर करें और जिम्मेदारी युवा पीढ़ी को सौंपें, क्योंकि आज के युवा और ज्यादा जवाबदेही की उम्मीद करते हैं।
युवाओं की आवाज बने मदन कृष्ण
मदन कृष्ण श्रेष्ठ ने भी ऐसी ही बात कहते हुए लिखा कि मैंने देश के हर युग को देखा है और उसकी लड़ाइयां देखी हैं। आवाजों को दबाया गया, भाई-भतीजावाद और जात-पात फैले हुए हैं, और सत्ता की लालसाएं बढ़ती जा रही हैं। हर रोज हजारों युवा विदेश में काम के लिए जाते हैं। भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच चुका है और मां नेपाल भी रोती दिखती है। युवा देश का भविष्य हैं और उनके सपने नेपाल के सपनों के बराबर हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply