ENG vs SA: 20 ओवर्स में 304...पहले नहीं हुई साउथ अफ्रीका की ऐसी पिटाई, उनके नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
ENG vs SA: तीन मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका पर बड़ी जीत हासिल की। साथ ही कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बने। वहीं दक्षिण अफ्रीका के नाम एक ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ, जो टी20 के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर्स में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 304 रनों का स्कोर बनाया। वहीं, अफ्रीका के तीन गेंदबाजों ने 60 या उससे अधिक रन दिए।
टी20 क्रिकेट का फॉर्मेट बल्लेबाजों के लिए ही माना जाता है, कुछ ऐसा ही इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरे टी20 मैच में देखने को मिला। इंग्लैंड के बल्लेबाज कुछ अलग ही अंदाज में मैदान पर उतरे थे। उन्होंने महज 7.5 ओवर में ही 126 रन बना डाले। सॉल्ट ने शतकीय के पारी के साथ 141 रनों की शानदार पारी खेली, तो वहीं बटलर ने 30 गेंदों में 83 रन बना डाले। इनकी बल्लेबाजी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मैनचेस्टर के मैदान पर साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों की कैसी पिटाई हुई होगी।
तीन गेंदबाजों ने दिए 60 से अधिक रन
अफ्रीका की तरफ से गेंदबाजी में कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा 70 रन दिए, इसके अलावा लिजाद विलियम्स ने 62 तो वहीं मार्को यान्सन ने 60 रन दिए। टी20 के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी टीम के तीन गेंदबाजों ने एक मैच में 60 रनों से अधिक दिए हो। यह शर्मनाक रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका टीम के नाम दर्ज हो गया।
रबाडा के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड
वहीं दूसरी तरफ कगिसो रबाडा यह मुकाबला की बुरे सपने से कम नहीं था। उन्होंने अपने 4 ओवर में 70 रन दे दिया। वहीं, टी20 के इतिहास में साउथ अफ्रीका की तरफ से एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकॉर्ड काइल एबट के नाम था। उन्होंने साल 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में 68 रन दिए थे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply