पाकिस्तान के साथ मुकाबले के लिए टीम इंडिया को कपिल देव ने दिया संदेश, रोहित और कोहली के संन्यास पर दिया बड़ा बयान

Asia Cup 2025 (IND VS PAK): एशिया कप 2025 में टीम इंडिया की शुरूआत बेहद शानदार रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने यूएई पर बड़ी जीत दर्ज की। इसके बाद सूर्या ब्रिगेड को 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ अपना दूसरा मुकाबला खेलना है। पाकिस्तान के साथ मुकाबले पर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने बड़ा बयान दिया है।
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम को भारत-पाकिस्तान के साथ होने वाले मैच में बधाई दी है। साथ ही कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि भारतीय टीम अच्छे स्कोर के साथ जीतेगी मुझे नए खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है और हमारी टीम किसी से भी काम नहीं है। कपिल देव ने कहा कि भारतीय टीम शानदार क्रिकेट खेल रही है और टूर्नामेंट में जीत हासिल करेगी।
भारत की टीम जीतकर आएगी- कपिल देव
मीडिया से बातचीत के दौरान कपिल देव ने कहा कि 'हिंदुस्तान की टीम खेलेगी और जीतकर आएगी, ये हमारी इच्छा है। हमें मालूम है कि जिस तरह की क्रिकेट खेल रहे हैं, भारत की टीम जीतकर आएगी। कप्तानी के मुद्दे पर कपिल देव ने कहा कि ये बड़ी बात नहीं है। इससे ज्यादा देश के लिए खेलना मायने रखता है। युवा खिलाड़ियों को संदेश देते हुए कपिल ने कहा कि विराट और रोहित के संन्यास के बाद युवा खिलाड़ियों के पास खुद को साबित करने का बेहतरीन मौका है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply