Wayanad Flood: इस गांव पर टूटा प्रकृति का कहर, पर्यटन के लिए मशहूर जगह, घोस्ट विलेज में हुआ तब्दील

Wayanad Landslide Video: केरल के वायनाड में इस समय तबाही फैली हुई है। जिस जगह की खुबसुरती देखने के लिए लोग देशभर से आते थे, वो जगह अस्त व्यस्त और डरावनी लग रही है। पानी में बहे पेड़ों और घरों के मलबें,जमीन पर बड़ी-बड़ी दरारें और बारिश में तबाह हो चुकी बस्तियों के बीच एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें जिंदा और मुर्दा लोगों की तलाश में लगे हुए हैं।
वायनाड का ऐसा गांव मुंडकई। अगर आप चंद हफ्तों पहले वहां जाते तो आप अपने आप को प्रकृति की गोद में बैठा पाते लेकिन आज वहां उसी प्रकृति ने ऐसा ताड़ंव मचाया है कि जमीन के अंदर से निकलने वाली लाशों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है।
गांव में मात्र 34 घर बचे
मुंडकई गांव वायनाड जिले के वैथिरी तालुक में मेप्पडी ग्राम पंचायत में स्थित एक पहाड़ी पर है। इसकी सुंदरता इतनी थी की देश और दुनिया से लोग इस गांव में घुमने और रहने आते थे। लेकिन दो दिन पहले आई सैलाब अपने साथ सब कुछ बहा ले गई। जिस गांव में कभी 500से अधिक घर हुआ करते थे, वहां आज मात्र 34घर ही बचे हैं। 30जुलाई को भारी बारिश के कारण पहाड़ी से मिट्टी, बड़े-बड़े पत्थर और पानी बहकर आई और अपने साथ मुंडकई गांव को ले गई। हादसा इतना भयंकर था कि दो दिनों के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मलबे में दबे लोगों को निकाला जा रहा है। सिर्फ मुंडकई गांव में 1000से अधिक लोग रेस्कयू में लगे हुए हैं। माना जा रहा है कि इस हादसे में सबसे अधिक नुकसान मुंडकई गांव का ही हुआ है। पूरा गांव घोस्ट टाउन लगने लगा है।
200 से अधिक लोग अब भी है लापता
वायनाड में भारी बारिश के बाद आए लैंडस्लाइड के कारण 276 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 130 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इन सब के बीच चिंता का विषय यह है कि तीसरे दिन भी 240 से अधिक लापता हैं। पिछले दो दिनों से लगातार दिन रात रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। मौसम खराब होने के कारण सेना को भी कठीनाई का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर रेड अर्लट दिया गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply