Olympics 2024: ओलंपिक में भारत को एक और मेडल, 50 मीटर शूटिंग में स्वप्निल कुसाले ने जीता कांस्य

Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक से भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है। शूटिंग में भारत ने एक और पदक अपने नाम किया है। स्टार शूटर स्वप्निल कुसाले से 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में कांस्य पदक जीत लिया है। स्वप्निल ने कुल 451.4 अंक हासिल किए। इस जीत के साथ 50 मीटर शूटिंग में पदक जीतने वाले स्वप्निल देश के पहले एथलिट बन गए हैं। इसके साथ ही भारत की झोली में तीन कांस्य पदक आ गए हैं। गौरतलब है कि, भारत ने अन्य दो पदक भी शूटिंग में ही जीता है। मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में कांस्य जीता था। वहीं, मनु ने सरबजोत के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित स्पर्धा में भी कांस्या अपने नाम किया था।
कमाल का खेल दिखाया स्वप्निल ने
स्वप्निल ने आखरी में शानदार खेल दिखाया और मात्र 0.5 अंक से रजत पदक चूक गए। स्वप्निल ने जब प्रोन पोजिशन खत्म किया तो इनका स्कोर 310.1 हो गया था। इसके दो शॉट बाद ही एलिमिनेशन राउंड की शुरुवात हो गई। एलिमिनेशन राउंड के शुरु होते ही स्वप्निल पहले पांचवें और फिर तीसरे स्थान पर पहुंच गए। इस प्रकार वो पूरे एलिमिनेशन राउंड में वो तीसरे स्थान पर बने रहें। स्वप्निल का फाइनल स्कोर 451.4 का रहा। भले ही वो 0.5 अंक से रजत पदक से चुक गए लेकिन उन्होंने भारत के लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही इतिहास भी रच दिया है। चीन के यूकुन लियू ने 463.6 के स्कोर के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया, जबकि यूक्रेन के सेरही ने 461.3 के स्कोर के साथ रजत पदक जीता।
पीएम मोदी ने स्वप्निल को दी बधाई
पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वप्निल कुसाले को बधाई दी है। पीएम मोदी ने लिखा, 'स्वप्निल का असाधारण प्रदर्शन। पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में कांस्य पदक जीतने के लिए उन्हें बधाई। उनका प्रदर्शन इसलिए खास है क्योंकि उन्होंने बेहतरीन लचीलापन और कौशल दिखाया है। वह इस श्रेणी में पदक जीतने वाले पहले भारतीय एथलीट भी हैं। हर भारतीय खुशी से भर गया है।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply