दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत में मूसलाधार बारिश का कहर, नोएडा-गाजियाबाद से लेकर नैनीताल-चंडीगढ़ में आज स्कूल रहेंगे बंद

Weather Alert: दिल्ली-NCR में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी और सड़कों पर जलभराव व यातायात जाम की स्थिति को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) और गाजियाबाद जिला प्रशासन ने आज 03 सितंबर को सभी सरकारी और निजी स्कूलों (नर्सरी से कक्षा 12 तक) को बंद रखने का फैसला लिया है। इसके अलावा नैनीताल, शिमला और चंडीगढ़ में भी सभी स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए है। यह फैसला छात्रों, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
मौसम विभाग की चेतावनी
बता दें, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने दिल्ली-NCR के लिए 03 सितंबर को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, मॉनसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं के कारण क्षेत्र में मध्यम से तीव्र बारिश की संभावना है। दिल्ली में अगस्त 2025 में 400.1 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से 72% अधिक है और पिछले 15 सालों में सबसे ज्यादा है। तो वहीं, सितंबर की शुरुआत में भी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद समेत कई राज्यों में जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
जिला प्रशासन का फैसला
नोएडा और गाजियाबाद के जिला प्रशासनों ने भारी बारिश और बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया है। गौतमबुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने बताया कि यह आदेश सभी बोर्डों (CBSE, ICSE, यूपी बोर्ड आदि) से संबद्ध स्कूलों पर लागू होगा। गाजियाबाद में भी जिला अधिकारी रवींद्र कुमार मंडार के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ओ.पी. यादव ने सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने का आदेश दिया है। प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को घर से बाहर न निकलने दें और मौसम की स्थिति पर नजर रखें।
बता दें, दिल्ली-NCR के अलावा उत्तर भारत के कई अन्य क्षेत्रों में भी बारिश का कहर जारी है। उत्तराखंड के नैनीताल, हिमाचल प्रदेश के शिमला, चंडीगढ़, और हरियाणा के झज्जर जैसे जिलों में भी स्कूलों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 03 सितंबर को बंद रखने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार, शिमला में अगस्त 2025 में 431.3 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो पिछले 76 सालों में सबसे ज्यादा है। भूस्खलन और जलभराव के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply