इजरायल से हनिया की मौत का बदला लेगा ईरान, सुप्रीम लीडर खामनेई ने लड़ाकों को दिया हमले का आदेश

Iran Attack On Israel: हमास चीफ इस्माइल हनिया की मौत दुनियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि, इस हत्या की चर्चा इसलिए भी अधिक हो रही है क्योंकि ईरान के अंदर हनिया को मौत के घाट उतार दिया गया। ईरान इसी बात से बिफरा हुआ है। ईरान ने इस हत्या का दोषी इजरायल को बताया है। हालांकि, अपने सबसे बड़े दुश्मन की हत्या हो जाने के बाद भी इजरायल चुप है।
जानकारी के अनुसार, ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने इजरायल पर हमला करने का आदेश दे दिया है। ईरान के नेशनल सिक्योरिटी काउंसिल के आपातकाल बैठक के बाद खामनेई ने इजरायल पर हमला करने का आदेश दिया है। हालांकि, ये आदेश सार्वजनिक रुप से घोषित नहीं किया गया है। उधर इजरायल भी हनिया के मौत के बाद अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार करने में जुटी हुई है।
ईरान करेगा इजरायल पर हमला
हनिया के मौत के बाद ही यह आंशका जताई जाने लगी थी कि ईरान चुप नहीं बैठने वाला है। ईरान की सीमा में हमास चीफ की हत्या के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने इजरायल को सजा भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा था। हनिया के बाद खामनेई की ओर से कहा गया था कि हम हनिया की मौत का बदला लेना अपना फर्ज समझते हैं। उन्होंने कहा कि हमास के चीफ इस्माइल हनिया हमारे घर में एक प्रिय अतिथि थे।
हालांकि, ईरान हमला किस रुप में करने जा रहा है, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन माना जा रहा है कि जैसे अप्रैल में ईरान ने तेल अवीव और हाइफा में स्थित इजरायल के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलों से हमला किया था, वैसे ही ईरान फिर मिसाइल और ड्रोन से हमला कर सकता है। आंशका यह भी जताई जा रही है कि ईरान को खाड़ी के अन्य मित्र देश भी इस हमले में मदद कर सकते हैं।
इजरायली पीएम का बयान आया सामने
हमास प्रमुख हनिया की हत्या और ईरान की धमकी के बाद पहली बार इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का बयान सामने आया है। बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि कोई भी अगर उनके देश पर हमला करता है तो उसे भारी किमत चुकानी पड़ेगी। यह हर कोई जानता है कि इजरायल अपने दुश्मनों का खात्मा करने में उस्ताद है।
ईरान के परमाणु वैज्ञानिकों से लेकर सैन्य अधिकारियों तक को इजरायल ने उन्हीं के देश में मार गिराया है। इजरायल देश की जनसंख्या भले ही कम हो लेकिन वो दुनिया के टॉप 5 शक्तिशाली देशों में शामिल है। हालांकि, ईरान की धमकी के बाद इजरायल भी अपनी सीमा मजबूत करने में जुट गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply