पोलैंड की बॉक्सर को हराकर जेस्मिन लेंबोरिया ने रचा इतिहास, वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत को दिलाया गोल्ड

World Boxing Championship 2025: भारतीय मुक्केबाजी के इतिहास में एक सुनहरा अध्याय जुड़ गया है। भारत की जेस्मिन लेंबोरिया ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में महिलाओं के 57 किलोग्राम कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीतकर देश का मान बढ़ाया। फाइनल मुकाबले में उन्होंने पेरिस ओलंपिक 2024 की रजत पदक विजेता पोलैंड की जूलिया शेरेमेटा को कड़ी टक्कर दी और शानदार प्रदर्शन के दम पर जीत हासिल की। वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत का यह पहला गोल्ड मेडल है, जो भारतीय मुक्केबाजों की उभरती ताकत को दर्शाता है।
दबाव से उबरकर चमकी जेस्मिन
बता दें, लिवरपूल एरिना, एम एंड एस बैंक एरिना में शनिवार रात (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह) खेले गए फाइनल में जेस्मिन को शुरुआती दबाव का सामना करना पड़ा। पोलैंड की शेरेमेटा ने स्थानीय दर्शकों के जोरदार समर्थन के बीच पहले राउंड में आक्रामक शुरुआत की। हालांकि, जेस्मिन ने अपनी तेज फुटवर्क और सटीक पंचों से मैच को पलट दिया। वहीं, उन्होंने दूसरे और तीसरे राउंड में उन्होंने विरोधी को रिंग में घेर लिया, जिससे जजों ने 5-0 से उनके पक्ष में फैसला दिया।
जेस्मिन लेंबोरिया ने इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। क्वार्टर फाइनल में उन्होंने ब्राजील की पैन अमेरिकन गेम्स चैंपियन जुसिएलेन सेर्केइरा रोमेउ को 5-0 से हराया, जो उन्होंने पहले कजाकिस्तान के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में भी हराया था। सेमीफाइनल में वेनेजुएला की पेरिस ओलंपियन ओमाइलीन कैरोलिना अल्काला सेगोविया को भी 5-0 से धूल चटाई। उनका यह प्रदर्शन उनकी कड़ी ट्रेनिंग और मानसिक मजबूती को दिखाता है।
बॉक्सिंग में भारत का शानदार प्रदर्शन
जेस्मिन की जीत के साथ ही भारत ने इस चैंपियनशिप में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। नुपुर शेओरन ने महिलाओं के 80 किलोग्राम वर्ग में फाइनल में पोलैंड की अगाटा काजमार्स्का से हारकर रजत पदक जीता। वहीं, पूजा रानी ने कांस्य पदक हासिल किया। कुल मिलाकर तीन फाइनलिस्ट्स के साथ भारत का यह अभियान ऐतिहासिक रहा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply