बिपाशा के बाद अब अनुष्का शर्मा पर टिप्पणी कर फंसी मृणाल ठाकुर, युजर्स बोले- क्या प्रॉब्लम है...?

Mrunal thakur Got Trolled: बॉलीवुड की क्वीन मृणाल ठाकुर एक बार फिर सुर्खियों में हैं, और इस बार इंटरनेट पर हंगामा मचा है। स्थानीय मीडिया को दिए पुराने इंटरव्यू का एक क्लिप रेडिट पर वायरल हो गया, जिसमें मृणाल ने बताया कि उन्होंने एक सुपरहिट फिल्म ठुकरा दी थी, जिसने दूसरी एक्ट्रेस को स्टार बनाया। मृणाल ने कहा, “मैंने कई फिल्में रिजेक्ट कीं, क्योंकि मैं तैयार नहीं थी। वो मूवी हिट हुई, उसकी हीरोइन को सक्सेस मिला, लेकिन मैंने वो की होती तो खुद को खो देती।” ट्विस्ट ये है कि उन्होंने कहा, “वो एक्ट्रेस अब काम नहीं कर रही, लेकिन मैं कर रही हूं, और ये मेरी जीत है।” यूजर्स को लगता है कि ये तंज अनुष्का शर्मा पर था, और फिल्म थी सुल्तान। कमेंट सेक्शन में मृणाल को “मीन गर्ल” का टैग मिल रहा है।
यूजर्स ने सुनाई खरी-खोटी
रेडिट पर यूजर्स ने मृणाल को आड़े हाथों लिया। एक यूजर ने लिखा, “दूसरों को नीचा दिखाकर खुद को बड़ा बताना शर्मनाक है।” अगर ये अनुष्का की बात है, तो मृणाल को बेवकूफी का तमगा मिला। फैंस का कहना है कि अनुष्का ने विराट कोहली से शादी और बच्चों के बाद जानबूझकर ब्रेक लिया है, न कि वो “काम नहीं कर रही”। कईयों को लगता है कि मृणाल को ग्राउंडेड रहना चाहिए, नहीं तो उनका ये सुपीरियॉरिटी कॉम्प्लेक्स उन्हें ले डूबेगा। कुछ यूजर्स ने तो सीधे कहा, “अनुष्का प्रोड्यूसर बनकर गेम खेल रही हैं, मृणाल को क्या प्रॉब्लम है?”
सुल्तान की कहानी फिर चर्चा में
ये सारा ड्रामा सुल्तान से जुड़ा है, जहां मृणाल पहली पसंद थीं। सलमान खान ने बिग बॉस में खुलासा किया था कि डायरेक्टर अली अब्बास जफर ने पहले मृणाल को चुना, लेकिन वो पहलवान जैसी नहीं लगीं, इसलिए अनुष्का को लिया गया। सलमान ने अनुष्का की तारीफ करते हुए कहा था कि उनका करियर शानदार होगा। अब मृणाल का ये कमेंट, जिसमें उन्होंने “हिट फिल्म” और “अब काम न करने वाली एक्ट्रेस” का जिक्र किया, सीधे अनुष्का से जोड़ा जा रहा है। कुछ फैंस मृणाल की चॉइस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ को लगता है कि ये तंज बेवजह था।
मृणाल का विवादों से पुराना नाता
ये पहली बार नहीं है जब मृणाल ट्रोलिंग की शिकार हुईं। कुछ हफ्ते पहले उनका पुराना बयान वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने बिपाशा बसु को “मैनली” कहा था। भारी बैकलैश के बाद मृणाल को माफी मांगनी पड़ी थी, कहते हुए कि वो तब 19 साल की थीं। अब अनुष्का वाला ये ड्रामा उनके लिए नई मुसीबत बन गया है। वर्कफ्रंट की बात करें तो मृणाल को हाल ही में सन ऑफ सरदार 2 में देखा गया, और धनुष संग उनकी कथित केमिस्ट्री भी चर्चा में है। क्या मृणाल फिर माफी मांगेंगी या इस बार चुप रहेंगी?
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply