Rahul Gandhi in Bihar: ‘हाइड्रोजन बम आएगा’ बिहार में राहुल गांधी ने किया बड़ा ऐलान

Rahul Gandhi in Bihar: बिहार की राजधानी पटना में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक के बाद राहुल गांधी ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि आज भी इस देश में अति पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यक हैं, जिनमें से किसी को भी वह भागीदारी नहीं मिलती जिसके वे हकदार हैं। पूरा देश इस सच्चाई को पहचानता है। हम जाति जनगणना कराना चाहते हैं और इस देश में दलितों, अति पिछड़ा वर्ग और पिछड़े वर्गों की वास्तविक जनसंख्या दिखाना चाहते हैं।
राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश को अल्पसंख्यकों, आदिवासियों और गरीब सामान्य जातियों की जनसंख्या पता होनी चाहिए। यही हमारी विचारधारा है। दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में जाति-आधारित विरोध प्रदर्शन प्रतिबंधित हैं। एक तरफ वह सोच है, और दूसरी तरफ हमारी सोच है। हम अति पिछड़े वर्गों को एक विजन देना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि, "भाजपा संविधान को खत्म कर रही है। मैंने हाइड्रोजन बम की बात की थी वो आएगा। वो आएगा और फिर आपको भाजपा की सच्चाई, जो इन्होंने पूरे देश में किया है बिहार में करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन युवाओं ने इनको रोक दिया है उसकी सच्चाई सबको पता लगेगी।
हम 50% आरक्षण की दीवार को गिरा देंगे- राहुल गांधी
लोकसभा नेता राहुल गांधी ने कहा, "15 दिनों की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान हम बिहार के अलग-अलग ज़िलों में गए और युवाओं को बताया कि संविधान पर हमला हो रहा है। सिर्फ़ बिहार में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में नागरिकों के अधिकार छीने जा रहे हैं। संसद में मैंने पीएम मोदी के सामने दो बातें कहीं, पहली, पूरे देश में जाति आधारित जनगणना होगी। दूसरी, हम 50% आरक्षण की दीवार को गिरा देंगे।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply