AC की ठंडक बन न जाए जानलेवा! इन गलतियों से बचें, वरना हो सकता है बड़ा हादसा

Why AC Blast: फरीदाबाद का वो दिल दहलाने वाला AC ब्लास्ट केस तो याद ही होगा, जहां एक ही परिवार के तीन लोगों और उनके पालतू कुत्ते की जान चली गई। या फिर दिल्ली के यमुना विहार की वो खबर, जहां एयर कंडीशनर में हुए धमाके ने पांच लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। गर्मियों में जब AC हमारी जिंदगी की जरूरत बन जाता है, तब ऐसी घटनाएं हर किसी को दहशत में डाल देती हैं। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? जवाब है- हमारी छोटी-छोटी लापरवाहियां, जो ठंडक देने वाले इस यंत्र को खतरनाक बना देती हैं। ये हादसे कोई इत्तेफाक नहीं, बल्कि हमारी अनदेखी का नतीजा हैं।
इन गलतियों से पड़ता है जान को खतरा
गर्मियों में AC लगातार घंटों चलता रहता है, लेकिन क्या आप उसे ब्रेक देते हैं? ज्यादातर लोग इसे बिना रुके चलाते हैं, जिससे मशीन पर दबाव पड़ता है। गंदे फिल्टर और बंद वेंट्स हवा के प्रवाह को रोकते हैं, जिससे AC ओवरलोड होकर गर्म होने लगता है। कई बार लोग खराब वायरिंग या गलत वोल्टेज की अनदेखी करते हैं, जो शॉर्ट सर्किट का कारण बनता है। नतीजा? एक छोटी सी चिंगारी बड़ा धमाका बन जाती है। सस्ते स्पेयर पार्ट्स और अनट्रेंड टेक्नीशियन का इस्तेमाल भी इस खतरे को और बढ़ा देता है।
इन सावधानियों से करें हादसों को दूर
AC से होने वाले खतरों को टालना मुश्किल नहीं, बस थोड़ी सावधानी चाहिए। हर साल AC की सर्विसिंग किसी अनुभवी टेक्नीशियन से जरूर करवाएं। हर महीने फिल्टर और वेंट्स की सफाई करें ताकि हवा का प्रवाह सही रहे। हमेशा अच्छी क्वालिटी की वायरिंग और अलग सर्किट ब्रेकर का इस्तेमाल करें। अगर AC से अजीब आवाज, गंध या ज्यादा गर्मी महसूस हो, तो उसे तुरंत बंद कर टेक्नीशियन को बुलाएं। ओरिजिनल पार्ट्स और ब्रांडेड स्पेयर का इस्तेमाल ही सुरक्षा की गारंटी है। इन छोटे कदमों से आप ठंडक का मजा ले सकते हैं, बिना किसी डर के।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply