MP: मां की आंखों के सामने छीनी बेटे की जिंदगी, नुकीली चीज से किया 5 साल के मासूम पर वार

MP News: मध्य प्रदेश के धार जिले में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। कुक्षी के निकट आली ग्राम के एक साधारण घर में घुसा 24वर्षीय युवक महेश अचानक बैठ गया और फिर घर में मासूम खेल रहे 5वर्षीय बालक पर धारदार हथियार से हमला बोल दिया। बच्चे की मां की आंखों के सामने यह क्रूर कृत्य हुआ, जब वह बेबस होकर चीखती रही।
जोबट के भागदी गांव का रहने वाला महेश, जो पिछले तीन दिनों से गायब था, बिना किसी दुश्मनी के इस सनसनीखेज हत्या को अंजाम दे चुका था। बच्चे की चीखें गांव की गलियों में गूंज उठीं, और देखते ही देखते पूरा इलाका गुस्से की आग में सुलगने लगा। यह घटना न केवल एक परिवार का दर्द है, बल्कि समाज में सिरफिरे तत्वों की बढ़ती बेईमानी को उजागर करती है।
गुस्से में भड़के ग्रामीणों का इंसाफ
बच्चे की निर्मम हत्या की खबर फैलते ही गुस्साए ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने महेश को पकड़ लिया, उसे कसकर बांध दिया और उसकी जमकर धुनाई कर दी। पिटाई इतनी बेरहम थी कि सिरफिरा युवक बुरी तरह लहूलुहान हो गया। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों के चंगुल से आरोपी को छुड़ाया। एसपी मयंक अवस्थी के नेतृत्व में टीम उसे अस्पताल ले जा रही थी, लेकिन रास्ते में ही महेश की सांसें थम गईं। यह दृश्य किसी फिल्मी सीन जैसा था, जहां न्याय की मांग इतनी तीव्र हो गई कि कानून से पहले ही सजा मिल गई। ग्रामीणों का यह आक्रोश समझ में आता है, लेकिन अब सवाल उठ रहा है कि क्या भीड़ का इंसाफ सही दिशा में ले जाता है?
एसपी की जुबानी: दिमागी हालत थी खराब...
पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने घटना पर विस्तार से रोशनी डाली। उन्होंने बताया कि महेश के परिजनों को बुलाकर सख्ती से पूछताछ की गई, जिसमें खुलासा हुआ कि पिछले कुछ दिनों से उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। तीन दिन से गांव से गायब महेश के परिवार वाले भी उसे तलाश रहे थे। एसपी ने कहा, "यह हत्या बिना किसी वजह के की गई, जो एक सिरफिरे दिमाग की उपज लगती है।" फिलहाल, पुलिस पूरी घटना की गहन जांच में जुटी है, ताकि कोई राज छिपा न रहे। यह कांड न केवल परिवार को तोड़ गया, बल्कि पूरे समाज को सोचने पर मजबूर कर दिया कि मानसिक स्वास्थ्य की अनदेखी कितनी घातक हो सकती है। उम्मीद है कि जांच से सच्चाई सामने आएगी और ऐसे हादसों पर लगाम लगेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply