पीएम मोदी ने देशभर की जनता को दी बड़ी सौगात, लॉन्च हुई BSNL 4G सेवा

BSNL 4G Service Launched: पीएम नरेंद्र मोदी ने ओडिशा के झारसुगुड़ा में उच्च शिक्षा, दूरसंचार, रेलवे,कौशल विकास, स्वास्थ्य सेवा और ग्रामीण आवास सहित कई क्षेत्रों में 60,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की। साथ अब BSNL की 4G सर्विस देश के अलग-अलग टेलीकॉम सर्किल में लॉन्च हुई।
बीएसएनएल के 4G नेटवर्क को एक साथ 98 हजार साइट पर रोल आउट किया गया है। BSNL की 4G सर्विस के आधिकारिक लॉन्च होने से अब सभी टेलीकॉम कंपनी 4G नेटवर्क से लैस हो गए हैं। BSNL इसके अलावा 5G सर्विस पर भी काम कर रही है। साल के आखिर तक सरकारी टेलीकॉम कंपनी दिल्ली और मुंबई जैसे महानगरों में 5G सर्विस रोल आउट कर सकती है।
यूजर्स को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी
वहीं, 26 सितंबर को BSNL के 25 साल पूरे हुए हैं। इस मौके पर केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने BSNL के 98 हजार 4G/5G मोबाइल टावर लगाए जाने की बात कही थी। कंपनी आने वाले समय में 97,500 और नए मोबाइल टावर लगाएगी ताकि यूजर्स को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके।
कितना आया खर्च?
BSNL का 4G नेटवर्क पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बेस्ड है। सरकार का कहना है कि भारत संचार निगम लिमिटेड की 4G सर्विस के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को भारत में ही डेवलप किया गया है। इस मामले में अब भारत दुनिया के टॉप 5 देशों में शामिल हो गया है, जहां स्वदेशी तकनीक पर 4G नेटवर्क काम कर रहा है। इस नेटवर्क को तैयार करने में 37,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply