रेल यात्रियों के लिए बड़ी सौगात... त्योहारी सीजन में रेलवे चलाएगा कई स्पेशल ट्रेन, यहां देखें शेड्यूल

Festival Special Train: त्योहारी का सीजन आते ही ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ जाती है। इस बात को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए खास इंतजाम किए हैं। पूर्व मध्य रेलवे ने इस बार कुल 9 जोड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया है। ये ट्रेनें देश के कई प्रमुख रास्तों पर चलाई जाएंगी ताकि लोगों को अपने घर जाने या त्योहारों में शामिल होने के लिए यात्रा में किसी तरह की परेशानी न हो। इन ट्रेनों के चलने से यात्रियों के पास अब पहले से ज्यादा विकल्प मौजूद रहेंगे और भीड़ से राहत मिलेगी। रेलवे ने इन ट्रेनों की की जानकारी भी जारी कर दी है, जिससे लोग अपनी यात्रा के लिए प्लान बना सकते हैं।
क्या है ट्रेन का शेड्यूल?
नई दिल्ली से हसनपुर रोड फेस्टिवल स्पेशल (04098/04097 1 अक्टूबर से 29 नवंबर तक हर रोज चलेगी। इसके रूट में समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, बेतिया, नरकटियागंज, बगहा, गोरखपुर शहर शामिल हैं। इस ट्रेन का समय नई दिल्ली से 09:30 बजे और अगले दिन 12 बजे हसनपुर रोड पहुंचेगी। चंडीगढ़-पटना फेस्टिवल स्पेशल (04504/04503) 25 सितंबर से 27 नवंबर तक प्रत्येक गुरुवार चलाई जाएगी। वहीं, वापसी में 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार चलेगी।
नई दिल्ली-हावड़ा फेस्टिवल स्पेशल (04452/04451) 20 सितंबर से 19 दिसंबर तक प्रतिदिन चलेगी। इसके समय की बात करें तो नई दिल्ली से 18:15 बजे चलेगी, हावड़ा आगमन अगले दिन 21:30 बजे चलेगी। वहीं, अजमेर-रांची फेस्टिवल स्पेशल (09619/09620) 26 सितंबर से 28 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार चलाई जाएगी। वहीं वापसी में 28 सितंबर से 30 नवंबर तक प्रत्येक रविवार चलेगी।
त्योहारी सीजन के लिए रेलवे की तैयारी
इससे पहले रेलवे ने त्योहारों के दौरान यात्रियों की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए 21 सितंबर से 30 नवंबर तक 150 पूजा विशेष ट्रेन चलाने के संबंध में अधिसूचना जारी की है, जो कुल 2,024 चक्कर लगाएंगी। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि पूजा स्पेशल ट्रेन श्रृंखला के तहत, दक्षिण मध्य रेलवे सबसे ज्यादा 48 ट्रेन चलाएगा, जो 684 फेरे लगायेंगी। रेलवे की ओर से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा जा चुका है कि ये ट्रेन मुख्य रूप से हैदराबाद, सिकंदराबाद और विजयवाड़ा जैसे प्रमुख स्टेशनों से चलेगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply