लापरवाह सिस्टम ने छीन ली मासूम की जिंदगी, ट्यूशन से लौट रहे छात्र की करंट लगने से मौत

Delhi Rain:दिल्ली में बुधवार रात हुई भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। कुछ घंटों तक हुई भारी बारिश से अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, बुधवार की शाम भारी बारिश के दौरान करंट लगने से 12 साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी। बच्चा ट्यूशन से घर लौट रहा था तभी इस हादसे का शिकार हो गया।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना द्वारका के बिंदापुर इलाके के डीडीए फ्लैट्स की है जहां बारिश के कारण बीएसईएस के बिजली के तार जमीन पर गिर गए थे। इस कारण सड़क पर पानी भरा होने के कारण नाबालिग तार नहीं देख सका और उसके संपर्क में आने से करंट लगने से उसकी मौत हो गयी। ये घटना कल शाम 7 बजे की है।
दिल्ली पुलिस ने दर्ज किया लापरवाही का मामला
दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर बिजली विभाग के खिलाफ जांच शुरू कर दी है। भारतीय न्यायिक संहिता की धारा 106(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है। आपको बता दें कि कुछ घंटों की भारी बारिश दिल्ली एनसीआर में तबाही लेकर आई। इस बारिश में एक मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। एक अन्य घटना में एक महिला और उसकी बेटी की नाले में गिरने से मौत हो गई। इसके अलावा कुछ लोग घायल भी हैं।
मीठापुर में करंट लगने से एसआई की मौत
दिल्ली के जैतपुर इलाके में करंट लगने से एक एसआई की मौत हो गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि प्रभात नाम के एसआई की कल रात 8 बजे मीठापुर स्थित उनके घर पर करंट लगने से मौत हो गई। पता चला कि एसआई बारिश के दौरान छत पर गये थे। पानी की टंकी के अलार्म के संपर्क में आने से मौत हो गई। ऐसा कोई चश्मदीद गवाह नहीं है जो यह साबित कर सके कि हादसा बिजली के झटके से हुआ। फिलहाल मामले की पुष्टि की जा रही है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply