किसान हित में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का एक और प्रयास, केंद्रीय वित्त और कृषि मंत्री को सीएम ने लिखा पत्र

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रदेश के किसानों के लिए एक बार फिर हितकारी कदम उठाते हुए केंद्र सरकार से फसल अवशेष प्रबंधन में काम आने वाले 10 कृषि उपकरणों पर जीएसटी में छूट की मांग की है। उन्होंने इस संबंध में केंद्रीय वित्त एवं कॉर्पोरेट कार्य मंत्री निर्मला सीतारमन और केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।
पत्र में सीएम सैनी ने लिखा कि हरियाणा के किसानों द्वारा नई तकनीकों को अपनाकर फसल अवशेष प्रबंधन हेतु नवीनतम कृषि उपकरणों और मशीनों का उपयोग करने में प्रोत्साहन मिलेगा। मुख्यमंत्री ने कृषि उपकरण रोटावेटर, डिस्क हैरो, कल्टीवेटर, जीरो ड्रिल, सुपर सीडर, स्ट्रॉ बेलर, हैरेक, स्लेशर, रीपर बाइंडर और ट्रैक्टर माउंटेड स्प्रे पंप को जीएसटी मुक्त करने का अनुरोध किया।
केंद्र से सीएम सैनी ने की बड़ी मांग
सीएम ने बताया कि इन मशीनों की खरीद पर कुल 500 करोड़ रूपये का खर्च आने की संभावना है। इससे बाद प्रदेश के किसानों को 60 करोड़ रुपए का फायदा होगा। 2025 के लिए सरकार ने फसल अवशेष प्रबंधन मशीनों की खरीद पर लगभग 200 करोड़ रुपये का अनुदान दिए जाने का प्रावधान किया। सरकार के प्रयासों से पिछले वर्ष 2024 में वर्ष 2023 की तुलना में पराली जलाने की घटनाओं में 39% की कमी दर्ज की गई। केंद्र से 10 कृषि उपकरणों पर मुख्यमंत्री ने जीएसटी में छूट देने की मांग की है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply