झूठ पर टिका था धर्मस्थल कांड! कोर्ट में पलटा मुख्य गवाह, तो आखिर कौन है रेप-मर्डर का असली मास्टरमाइंड

Dharmasthala Case: कर्नाटक के मंगलुरु में बहुचर्चित धर्मस्थल कांड में शनिवार को एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया। इस मामले के शिकायतकर्ता और कथित गवाह चिन्नैया ने अदालत में कबूल किया कि उसने बलात्कार, हत्या और शवों को दफनाने की कहानियां गढ़ी थीं। बेलथांगडी स्थित अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश और प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट की अदालत में दिए गए बयान में चिन्नैया ने स्वीकारा कि उसने झूठे आरोप लगाए थे और उसकी गवाही पूरी तरह मनगढंत थी। कोर्ट में यह बयान भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 183के तहत दर्ज हुआ।
कड़ी सुरक्षा में पेश हुआ चिन्नैया, खुलासा किया साजिश का
वर्तमान में शिवमोग्गा जेल में बंद चिन्नैया को शनिवार सुबह भारी पुलिस सुरक्षा में अदालत लाया गया। उसने स्वीकार किया कि 11जुलाई को जो खोपड़ी उसने सबूत के तौर पर पेश की थी, वह उसे सौजन्या के चाचा विट्ठल गौड़ा ने दी थी। हालांकि, चिन्नैया ने इस झूठी गवाही के पीछे किन लोगों का हाथ था, उनके नाम उजागर नहीं किए। पुलिस तकनीकी कारणों से इन नामों का खुलासा नहीं कर पा रही है, लेकिन इस बयान ने पूरे केस की दिशा और धार दोनों बदल दी है।
एसआईटी की जांच में नया मोड़, विश्वसनीयता पर उठे सवाल
एसआईटी ने पहले ही चिन्नैया को झूठी गवाही देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया था। अब जब मुख्य गवाह ने ही अपनी गवाही से पलटते हुए झूठ कबूल लिया है, तो केस की वैधता और अब तक सामने आए तथ्यों पर सवाल उठना लाजमी है। सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी अब केस को नए सिरे से खंगाल रही है। धर्मस्थल विवाद जो पहले से ही विवादों में था, अब और अधिक संदेह के घेरे में आ गया है।
सरकार का फोकस राजनीति नहीं, सच्चाई पर – डिप्टी सीएम
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार ने कहा कि सरकार का उद्देश्य राजनीति करना नहीं, बल्कि सच्चाई सामने लाना है। उन्होंने साफ किया कि एसआईटी की अंतिम रिपोर्ट से पहले कोई राजनीतिक टिप्पणी नहीं की जाएगी। धर्माधिकारी वीरेंद्र हेगड़े के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, “हेगड़े जी ने जो कहा वो ठीक है, लेकिन हम जांच पूरी होने तक इंतजार करेंगे।” शिवकुमार ने यह भी बताया कि धर्मस्थल मामले की याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज करते हुए याचिकाकर्ताओं को फटकार लगाई थी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply