भारत-पाक फाइनल से पहले अभिषेक शर्मा के पिता का भावुक बयान , बोले- शतक नहीं, देश की जीत जरूरी

IND vs PAK Final: एशिया कप 2025का महामुकाबला आज यानी रविवार 28सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाने वाला हैं। पहली बार टूर्नामेंट के 41सालों के इतिहास में भारत और पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। भारत जहां 8 बार एशिया कप का खिताब जीत चुका है, वहीं पाकिस्तान के नाम अब तक 2खिताब दर्ज हैं। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारतीय टीम की सबसे बड़ी उम्मीद बनकर उभरे हैं युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा, जिनका प्रदर्शन टूर्नामेंट में अब तक शानदार रहा है।
अभिषेक के पिता का भावुक बयान – ‘वो देश के लिए खेलता है’
अभिषेक शर्मा के पिता राजकुमार शर्मा ने इस फाइनल को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि देश की दुआएं उनके बेटे और भारतीय टीम के साथ हैं। उन्होंने कहा, "अभिषेक शतक के पीछे नहीं भागता, वो देश के लिए खेलता है और जीत को ही सबसे बड़ा लक्ष्य मानता है।" उन्होंने उम्मीद जताई कि इस ऐतिहासिक फाइनल में भी अभिषेक अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाएगा। राजकुमार शर्मा ने कहा कि 41साल में पहली बार हो रहे भारत-पाक फाइनल में देश की नजरें अभिषेक पर हैं और आज दुआएं जरूर कुबूल होंगी।
एशिया कप 2025में अभिषेक शर्मा का तूफानी प्रदर्शन
25वर्षीय अभिषेक शर्मा एशिया कप 2025में अब तक सबसे चर्चित खिलाड़ी बन चुके हैं। उन्होंने 6पारियों में 51.50की औसत और 204.63के स्ट्राइक रेट से कुल 309रन बनाए हैं। उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने टूर्नामेंट में एक के बाद एक शानदार जीत दर्ज की है। 19छक्कों के साथ वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन चुके हैं।
क्या पाकिस्तान के खिलाफ फिर चमकेंगे अभिषेक?
फाइनल मुकाबले में अभिषेक शर्मा का बल्ला कितना चलता है, ये भारत की जीत के लिहाज से बेहद अहम होगा। अब तक उनका प्रदर्शन देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि अगर अभिषेक का दिन रहा, तो मैच एकतरफा हो सकता है। लाखों भारतीयों की निगाहें इस युवा सितारे पर टिकी हैं – जो रिकॉर्ड नहीं, जीत के लिए खेलता है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply