4 महीनें और 8 रिजेक्शन... Google में नौकरी न लगने से निराश हुआ शख्स, बोला- अब हार मान रहा हूं!…

Google Vacancy: "गूगल में नौकरी मिलना असंभव लगता है… अब हार मान रहा हूं!"….एक स्टेटमेंट से टूटी लाखों की उम्मीदें। दरअसल, भारतीय मूल के एक टेक्नोलॉजी एक्सपर्ट ने अपने रेडिट अकाउंट @SatejFying से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें वो अपना दुख प्रकट करते हुए बता रहे थे कि गूगल में नौकरी लगना उन्हें अब असंभव लगता है इसलिए वो अब हार मान चुके हैं। गूगल इंडिया में प्रोडक्ट मैनेजर की नौकरी पाने की कोशिश कर रहे इस व्यक्ति को फिनटेक में 4.5साल का अनुभव है, फिर भी उन्हें बार-बार निराशा का सामना करना पड़ रहा है।
4महीनें और 8रिजेक्शन...
1,00,000यूट्यूब सब्सक्राइबर, टियर-1एमबीए और टियर-2इंजीनियरिंग डिग्री के बाद भी इस शख्स को गूगल पर नौकरी पाने की हर कोशिश नाकाम रही। बात करें उसके प्रयासों की, तो उसने 3-4महीनों में लगभग 8बार प्रोडक्ट मैनेजर पदों के लिए आवेदन किया, यहां तक कि हर बार अपना CV ATS (Applicant Tracking System) के मुताबिक तैयार किया और कस्टम कवर लेटर भी भेजा, फिर भी उसे बार-बार रिजेक्शन का सामना करना पड़ा।
इंटरनल सिफारिशों के बाद भी देखना पड़ा हार का मुंह
इस नौकरी पाने के लिए शख्स ने क्या-क्या हतकंदे नहीं अपनाए... सिर्फ बुनियादी योग्यता पूरी करने तक ही नहीं, इस शख्स ने नौकरी पाने के लिए Mock-up और रणनीति दस्तावेज भी बनाए और उन्हें हायरिंग मैनेजर को भेजा। मामले पर उन्होंने बताया, "करीब 40 ईमेल, लिंक्डइन और व्हाट्सएप मैसेज भेजे, लेकिन या तो कोई जवाब नहीं मिला या रिजेक्शन ही मिला।" यहां तक कि गूगल में काम कर रहे कुछ दोस्तों की इंटरनल सिफारिशें भी उन्हें गूगल में नौकरी नहीं दिला पाईं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply