Hamas New Chief: हनिया की मौत के बाद हमास को मिला नया चीफ, कई बार मोसाद को दे चुका है चकमा

Hamas New Chief Announced: चरमपंथी संगठन हमास का प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या बुधवार को ईरान की राजधानी तेहरान में कर दी गई। हालांकि, अभी तक किसी भी देश या संगठन ने इसकी जिम्मदारी नहीं ली है लेकिन हमास और ईरान ने इस हत्या के पीछे इजरायल का हाथ बताया है।
इस बीच हमास को नया चीफ मिल गया है। मोसाद को चकमा देने में माहिर खालिद मेशाल को हमास की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मेशाल से इजरायल की पुरानी अदावत रही है। आज से लगभग दो दशक पहले मेशाल को इजरायल ने मारने की कोशिश की थी लेकिन वो बच निकला था। अब जब हनिया की हत्या करने का संदेह इजरायल के ऊपर जा रहा है तो मेशाल को नया चीफ बनाकर हमास ने अपनी मंशा साफ कर दी है।
कौन है माहिर खालिद?
माहिर खालिद और इजरायल के बीच की दुश्मनी काफी पुरानी है। साल 1997 में मोसाद के द्वारा खालिद की हत्या करने की कोशिश की गई थी। जॉर्डन की राजधानी अम्मान में इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने खालिद को जहर का इंजेक्शन दिया था। हालांकि, इसके बाद जब ये बात जॉर्डन के किंग तक पहुंची तो वो भड़क गए थे। उन्होंने इजरायल को धमकी दी थी कि अगर इजरायल ने इस जहर का एंटीडोट उन्हें नहीं दिया तो वो दोनों देशों के बीच हुए शांति समझौते को तोड़ देंगे। किंग के इस धमकी के बाद ना सिर्फ इजरायल ने एंटीडोट दिया बल्कि इजरायल की जेल में बंद हमास नेता शेख अहमद यासीन को भी रिहा कर दिया था। हालांकि, यासिन को सात साल बाद ही इजरायल ने गाजा में मार गिराया था।
ईरान ने दिए इजरायल पर हमले के आदेश
हनिया के मौत के बाद जहां एक ओर हमास भड़का हुआ है तो वहीं ईरान भी इजरायल पर आंख बबूला है। ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्लाह अली खामनेई ने इजरायल पर हमले का आदेश दिया है। ईरान अपने देश में हुए इस हत्या से गुस्से में है। अब यह हमला किस रुप में होगा और क्या इसमें अन्य कोई और देश भी शामिल होगा, यह देखने का विषय है। गौरतलब है कि ईरान ने इस हत्या के लिए इजरायल को दोषी माना है। हालांकि, इजरायल ने इस हत्या पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply