ND vs PAK Match: मैच से पहले ड्रेसिंग रूम में महामंथन, कप्तान सूर्यकुमार और गौतम गंभीर के बीच मीटिंग में क्या हुआ?

Asia Cup 2025: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मुकाबले से पहले देशभर में मैच के बॉयकॉट होने मांग हो रही है। मैच के बहिष्कार की आंच भारतीय ड्रेसिंग रूम तक पहुंच गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय खिलाड़ियों और हेड कोच गौतम गंभीर के बीच महामंथन हुआ है। बताया जा रहा है कि भारतीय खिलाड़ी सोशल मीडिया पर चल रहे कैंपेन से घबराए हुए हैं। खिलाड़ियों को पेशेवर बने रहने और मैच को किसी भी अन्य मैच की तरह ही लेने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन, क्या वे ऐसा कर सकते हैं?
एक अखबार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय खिलाड़ी घबराए हुए हैं। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि करें तो क्या करें। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के रिश्ते तल्ख हो गए हैं। यहां तक कि एशिया कप में ये तय नहीं था कि भारतीय टीम खेलेगी या नहीं लेकिन, सरकार की तरफ से ग्रीन सिग्नल मिलने के बाद बीसीसीआई ने भारतीय टीम को दुबई भेजने का फैसला किया। अब बीसीसीआई के इस फैसले से भारतीय प्रशंसक को गुस्सा फूट पड़ा है।
पाकिस्तान के खिलाफ लोगों में गुस्सा
भारतीय लोग नहीं चाहते हैं कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेले। क्योंकि पहलगाम हमले में 26 निर्दोष लोगों की हत्या की गई थी। जिसके बाद देशभर में पाकिस्तान के खिलाफ गुस्से का माहौल था। वह गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। लोगों का कहना है कि जब खून और पानी साथ नहीं बह सकते हैं, तो पाकिस्तान के खिलाफ मैच क्यों हो रहा है? यहां तक की भारत सरकार ने भी पहलगाम हमले के बाद सिंधु जल समझौता सस्पेंड कर दिया था।
प्रेस वार्ता में नहीं पहुंचे कप्तान
भारतीय क्रिकेट टीम के खेमे में दबाव को साफ तौर पर महसूस किया जा सकता है, क्योंकि इस तरह के बड़े मैच से पहले न तो मुख्य कोच, न ही कप्तान और न ही कोई खिलाड़ी मैच से पहले प्रेस वार्ता में आया। मैच की पूर्व संध्या पर टीम इंडिया के सहायक कोच रेयान टेन डोएशेट को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भेजा गया। डोएशेट से जब पूछा गया तो उन्होंने कहा, हां, मुझे लगता है कि वे ऐसा करेंगे। यह एक बहुत ही गंभीर मुद्दा है। मुझे इसमें कोई संदेह नहीं है कि खिलाड़ी भारतीय जनता के विशाल बहुमत की सहानुभूति और भावनाओं को समझते हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular


Leave a Reply