Bihar News: ‘जांच कराया जाए, नहीं तो....’ पेपर लीक मामले पर तेजस्वी यादव ने बड़ा खुलासा
Tejashwi Yadav on paper leak: नीट पेपर लीक मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि अभी देखना पड़ेगा कि उस लॉ के अंदर क्या है? लेकिन आप देखिएगा जहां भी बीजेपी शासित राज है वहां पेपर लीक होता रहता है। हमारे सत्ता के बाहर जाने के बाद भी आप लोग देखा कि शिक्षा विभाग से जो शिक्षकों की तीसरा जो चरणवध जो निकलना था उसको रद्द किया गया क्योंकि पेपर लीक हो गया और वह पेपर लीक करने वाला अभी भी घूम रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि नाम इस वाले में भी उन्हीं लोगों का है। लेकिन इन लोगों की कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इन लोगों का सबसे अहम मुखिया संजीव मुखिया है। अब हमारी जांच एजेंसियों और सरकार से अपील है कि उनकी जांच करें। सरकार से अपील करते हैं कि इसकी जांच कराए। अमित आनंद इन लोगों का हेड है। जो हम लोगों ने पता किया है और जांच कराया जाए। नहीं तो हमारे पास सारा तस्वीर और कौन नेताओं के पास क्या तस्वीर है।
लोग घूम फिर कर आकर तेजस्वी और लालू जी को गाली देते हैं- तेजस्वी यादव
तेजस्वी ने कहा कि दूसरी ओर आप लोग भी पूछ रहे हैं भारत सरकार बिल ला रहे हैं। पहले तो वह लोग मान ही नहीं रहे थे कि पेपर लीक हुआ है। उनके लिए कौन सा लॉ लाया जाए। यह बताना पड़ेगा ना। धर्मेंद्र प्रधान जी वरिष्ठ नेता हैं भाजपा के बहुत ही अनुभवी नेता हैं। वह मानते ही नहीं थे कि पेपर लिखा हुआ है। उनके लिए भी लॉ लाया जाए। लगातार पूल गिर रहा है। लगातार पेपर लीक हो रहा है। लगातार ट्रेन हादसा हो रहा है।
सब चीज हम लोग करते हैं- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि एक बता दो किस पर कार्रवाई हुआ है? कौन पकड़ा जा रहा है? ये लोग घूम फिर कर आकर तेजस्वी और लालू जी को गाली देते हैं। इसी को डाइवर्ट करने के लिए हम लोग ही पुल गिरवाते हैं। हम लोग ही ट्रेन हादसा करवाते हैं। सब चीज हम लोग करते हैं और यह लोग दूध का धुले हुए हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply