धर्मेंद्र के निधन के 3 दिन बाद हेमा मालिनी का भावुक पोस्ट, लिख डालीं दिल छू लेने वाली लाइनें
Hema Malini Social Media Post On Dharmendra: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र अब इस दुनिया में नहीं हैं। बीते 24 नवंबर को उनका निधन हो गया। उनके निधन के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।वहीं, पूरे बॉलीवुड में शोक की लहर है। धर्मेंद्र के निधन के तीन दिन बाद उनकी दूसरी पत्नी हेमा मालिनी ने उनको याद किया है और उनके लिए भावुक सोशल मीडिया पोस्ट किया है।
हेमा मालिनी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि वो मेरे लिए बहुत कुछ थे। प्यारे पति, हमारी दो बेटियां, ईशा और अहाना के प्यारे पिता, दोस्त, फिलॉसफर, गाइड, कवि, जरूरत के हर समय मेरे साथ रहने वाले, असल में वो मेरे लिए सब कुछ थे। उन्होंने हमेशा मेरे अच्छे और खराब समय में साथ दिया। वो बड़ी आसानी से अपने दोस्ताना व्यवहार की वजह से मेरे परिवार के करीब आ गए।
नुकसान को बयां नहीं किया जा सकता- हेमा
हेमा मालिनी ने आगे कहा कि एक पर्सनालिटी के तौर पर उनका टैलेंट, उनकी पॉपुलैरिटी के बावजूद उनकी विनम्रता, उन्हें यूनिक आइकॉन बना दिया। उनकी शोहरत और कामयाबियां फिल्म इंडस्ट्री में ताउम्र रहेगी। हेमा मालिनी ने कहा कि मेरा जो निजी नुकसान हुआ है, उसे बयां नहीं किया जा सकता और उनके जाने से खालीपन पैदा हुआ है, वह कुछ ऐसा है जो मेरी पूरी जिंदगी मेरे साथ रहने वाला है। कई सालों तक साथ रहने के बाद अब मेरे पास उन खास पलों को फिर से जीने के लिए ढेर सारी यादे बची हैं।
सुपरहिट रही जोड़ी
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की जोड़ी फिल्म में और पर्सनल लाइफ में भी सुपरहिट रही। दोनों ने एक साथ कई सारी फिल्मों में काम किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों एक साथ 35 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनमें से कई फिल्में सुपरहिट हुई हैं। अब धर्मंद्र के चले जाने के बाद हेमा मालिनी का परिवार अधूरा पड़ गया है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply