HARYANA NEWS: ‘डीजीपी साहब अपना काम कर रहे… हम अपना’ मासूम शर्मा का बेबाक जवाब
HARYANA NEWS: हरियाणा के मशहूर लोकगायक मासूम शर्मा पानीपत के निजी स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर साफ और बेबाक अंदाज़ में जवाब दिया। मासूम शर्मा ने कहा कि हर व्यक्ति को अपना-अपना कर्तव्य निभाना चाहिए, चाहे वह कलाकार हो या अधिकारी। उन्होंने डीजीपी पर बोलते हुए कहा, डीजीपी साहब अपना काम कर रहे हैं, हम कलाकार हैं— हम अपना काम कर रहे हैं। सभी का अपना-अपना क्षेत्र है।
राजनीतिक सवालों पर उन्होंने स्पष्ट कहा कि उनकी किसी राजनीतिक पार्टी से न कोई विशेष प्रेम है और न कोई विरोध। उन्होंने कहा,हमारी विचारधारा राष्ट्रवाद की है। किसी भी पार्टी से समस्या नहीं है— न किसी से परहेज, न किसी से लगाव। परिवार में एक बुजुर्ग के बयान पर उठे विवाद को लेकर उन्होंने हल्के अंदाज़ में कहा, “दादा जी बुजुर्ग हैं। कभी-कभार कुछ उल्टा-सीधा बोल दें तो कोई बात नहीं। लोग उसे कॉमिक नजर से ही लेते हैं।”
गायकी और कला पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि यह विषय बहुत बड़ा है, लेकिन उनका मानना है कि समय के हिसाब से जो होता है, वही सही होता है। कार्यक्रम और कलाकारों पर किसी भी प्रकार की बंदिशों के सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार को गंभीर मुद्दों पर ज्यादा काम करने की जरूरत है।
उस दिन ‘मासूम शर्मा’ भी खत्म हो जाएगा- हरियाणवी सिंगर
फैंस और आलोचकों पर बोलते हुए मासूम शर्मा ने कहा कि लोगों का यह प्यार ही मेरे लिए बहुत है। कुछ आलोचक भी हैं और वे बने रहने चाहिए। जिस दिन आलोचक खत्म हो जाएंगे, उस दिन ‘मासूम शर्मा’ भी खत्म हो जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular
Leave a Reply