बलूचिस्तान में जाफर एक्सप्रेस पर आतंकी हमला, धमाके से कई डिब्बे पटरी से उतरे; दर्जनों यात्री घायल

Balochistan Attack: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के मस्तुंग के दश्त इलाके में सोमवार को जाफर एक्सप्रेस में धमाका हुआ। पेशावर से क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस ट्रेन पर एक शक्तिशाली आत्मघाती विस्फोटक उपकरण (आईईडी) के धमाके से ट्रेन के छह कोच पटरी से उतर गए। इस हादसे में दर्जनों यात्री घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। साथ ही, सुरक्षा बलों और बचाव दल ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी।
कैसे हुआ विस्फोट
जानकारी के अनुसार, ट्रेन सोमवार दोपहर करीब 2 बजे दश्त क्षेत्र के स्पेजंद शहर के पास पहुंची ही थी कि अचानक एक जोरदार धमाका हुआ। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो यह विस्फोट रेल पटरियों को निशाना बनाकर किया गया था, जिसके परिणामस्वरूप ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से फिसल गए। इनमें से एक डिब्बा पूरी तरह पलट गया, जबकि अन्य चार से पांच डिब्बों को गंभीर क्षति पहुंची। ट्रेन में करीब 270 यात्री सवार थे, जो पेशावर से क्वेटा की ओर जा रहे थे। धमाके की तीव्रता इतनी थी कि आसपास के इलाके में धुंध और धूल का गुबार छा गया, जिससे यात्रियों में भगदड़ मच गई। घायलों को पास के अस्पतालों में पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट से कुछ घंटे पहले पाकिस्तानी सेना के जवानों पर हमला हुआ था।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि विस्फोट के बाद चीख-पुकार मच गई और कई यात्री घायल अवस्था में बाहर निकले। पाकिस्तान रेलवे के एक अधिकारी ने पुष्टि की कि धमाका आईईडी से हुआ, जो रेल ट्रैक के नीचे छिपाया गया था। हालांकि, अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन बलूच विद्रोही गुटों पर शक जताया जा रहा है।
राहत-बचाव कार्य
घटना में घायलों की संख्या को लेकर अलग-अलग आंकड़े आ रहे हैं। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक कम से कम चार यात्री घायल हुए, जबकि अन्य स्रोतों में दर्जन भर से अधिक लोगों के चोटिल होने की बात कही गई है। घायलों को तुरंत क्वेटा के निकटतम अस्पतालों में भेजा गया है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है। सौभाग्य से, अब तक किसी की मौत की खबर नहीं आई है।
वहीं, बचाव कार्यों में पाकिस्तानी सेना, फ्रंटियर कोर और स्थानीय पुलिस की टीमें लगी हुई हैं। ट्रेन को पटरी पर लाने का प्रयास जारी है और रेल यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है। प्रांत के गृह मंत्री ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply