HARYANA NEWS: ‘मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस गायब रहती है’ दुष्यंत चौटाला ने सैनी सरकार पर साधा निशाना

Haryana News: हरियाणा के सिरसा में पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रदेश की सैनी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुंडे नायब हैं और मुख्यमंत्री और उनकी पुलिस गायब रहती है। उन्होंने कहा कि रेहड़ी और फेरी वालों से भी मांगी फिरौती जाएगी। प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर हालात बद से बदतर है।
सिरसा में जन नायक जनता पार्टी का जिला स्तरीय 'युवा योद्धा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जेजेपी राष्ट्रिय अध्यक्ष अजय चौटाला,पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सहित जेजेपी के पदाधिकारी हुए शामिल। अपने संबोधन में दुष्यंत चौटाला ने हलोपा और इनेलो पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि मुझे दूसरे नेता ने कहा कि तीसरे की मदद कर दे लेकिन तीसरा कहता है कि मैंने किसी की मदद नहीं ली फिर दूसरा कहता है कि पहले को अपनी औकात में रहना चाहिए।
इनेलो पर जमकर बरसे अभय चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने राहत इन्दोरी का एक शेर भी कहा "झूठों ने कहा झूठों से सच बोलो,सरकारी एलान हुआ सच बोलो,घर के अंदर तो सब झूठे,ये एक मंडी है दरवाजे पर लिखा है सच बोलो। वहीं दुष्यंत चौटाला ने इनेलो पर भी निशाना साधाते हुए कहा कि 2017से जब से जेजेपी बनी है तब से लेकर अब तक कोई दिन नहीं जब उनके पुराने साथी उनको याद ना करें। उनको नींद ही तब आती है। जब वो जेजेपी को याद करते हैं।
5दिन बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौराकिया- दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश में बाढ़ से होने वाले नुकसान का मुआवजा सरकार अभी तक किसानों को नहीं दे पाई है। अगर सरकार प्रदेश में बाढ़ घोषित कर देती तो गिरदावरी पहले दिन से ही शुरू हो जाती। मुख्यमंत्री होने के बावजूद 5दिन बाद बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौराकिया। ये दिखाता है कि वो कितने गंभीर हैं।
बिना खर्ची पर्ची के नौकरी वाले नारे पर सवाल पर दुष्यंत चाटौला
सिरसा की चौधरी देवी लाल यूनिवर्सिटी में हुई भर्ती पर बीजेपी सरकार की बिना खर्ची पर्ची के नौकरी वाले नारे पर सवाल उठाये। जो लोग बिना खर्ची पर्ची की बात करते थे वो आज बैक डोर से प्रदेश में रोजगार को लूटने का काम कर रहे है।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply