कतर में डिजिटल इंडिया का कमाल, UPI पेमेंट से बढे़गा व्यापार; पीयूष गोयल बोले - दोनों देशों के रिश्ते...

India-Qatar UPI Payment: भारत का डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) अब कतर के रिटेल सेक्टर में दस्तक दे चुका है। सोमवार को वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने दोहा के लुलु ग्रुप के स्टोर्स पर UPI की सुविधा का उद्घाटन किया, जो पिछले महीने हमाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट के ड्यूटी-फ्री आउटलेट्स पर इसके लॉन्च का विस्तार है। इस मौके पर उन्होंने कहा कहा 'यह न केवल एक तकनीकी समाधान है, बल्कि कतर और भारत के बीच व्यापार को क्रांति लाने वाली पहल है। दोनों देशों के बीच गहरे रिश्ते और मजबूत होंगे।' इस कदम से कतर भारत का आठवां देश बन गया है, जहां UPI से रीयल-टाइम कैशलेस पेमेंट्स संभव हो सकेंगे।
भारत-कतर की साझेदारी
बता दें, UPI का कतर में विस्तार एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल), कतर नेशनल बैंक (QNB) और जापानी पेमेंट गेटवे नेटस्टार्स की साझेदारी का नतीजा है। सितंबर में एयरपोर्ट से शुरू हुई यह सुविधा अब लुलु हाइपरमार्केट्स जैसे बड़े रिटेल चेन पर उपलब्ध है, जहां QNB द्वारा ऑनबोर्ड किए गए मर्चेंट्स के पॉइंट-ऑफ-सेल टर्मिनलों पर UPI QR कोड से पेमेंट किया जा सकता है। वहीं, उद्घाटन समारोह के दौरान लुलु हाइपरमार्केट, पर्ल कतर में पहला लेन-देन पीयूष गोयल की मौजूदगी में किया गया।
इस मौक पर पीयूष गोयल ने QNB को धन्यवाद देते हुए कहा 'यह देखना सुखद है कि QNB ने एनपीसीआई और लुलु ग्रुप के बीच पुल का काम किया है।' उन्होंने कतर के अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से भी अपील की कि वे यूपीआई को अपनाएं, ताकि व्यापक स्तर पर इसका उपयोग हो सके। मालूम हो कि इस लॉन्च से भारतीय पर्यटकों और कतर में रहने वाले 8.30लाख भारतीयों को फायदा होगा, क्योंकि अब उन्हें विदेशी मुद्रा या इंटरनेशनल कार्ड्स पर निर्भर रहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
भारत-कतर के संबंधों को मिलेगी मजबूती
यह लॉन्च गोयल के दोहा दौरे का हिस्सा था, जहां उन्होंने कतर के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री शेख फैसल बिन थानी बिन फैसल अल थानी के साथ भारत-कतर मिनिस्टीरियल जॉइंट कमीशन ऑन इकोनॉमिक एंड कमर्शियल कोऑपरेशन की सह-अध्यक्षता की। इस बैठक में दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक संबंधों पर चर्चा हुई। गोयल ने इंडिया-कतर जॉइंट बिजनेस काउंसिल के उद्घाटन सत्र को भी संबोधित किया, जहां उन्होंने व्यवसायियों से अपील की कि वे दोनों देशों के मजबूत रणनीतिक और सांस्कृतिक बंधनों का लाभ उठाएं। गौरतलब है कि कतर भारत का प्रमुख व्यापारिक साझेदार है, खासकर ऊर्जा क्षेत्र में। लेकिन UPI का विस्तार इन संबंधों को डिजिटल पटल पर मजबूत करेगा, जिससे व्यापार अधिक स्मार्ट और किफायती बनेगा।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply