इटली में दुखद सड़क हादसा, ट्रक की टक्कर ने छीनी 4 भारतीयों की जिंदगी

Italy Road Accident:दक्षिणी इटली के मटेरा शहर में एक सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। इस हादसे में 4 भारतीय नागरिकों की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार, एक कार एग्री घाटी के मटेरा शहर के स्कैनजानो जोनिको नगरपालिका क्षेत्र में एक ट्रक से टकरा गई थी।
कहां-कैसे हुआ हादसा?
स्थानीय मीडिया और आधिकारिक रिपोर्ट्स की मानें तो मिनीबस में एशियाई पर्यटकों का एक ग्रुप सवार था, जो तुस्कनी क्षेत्र के अंतिम दर्शनीय स्थलों की ओर जा रहा था। खराब वैन को सड़क किनारे धकेला जा रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को पीछे से ठोक दिया। इसकी वजह से वैन मिनीबस से टकरा गई, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं, दुर्घटना स्थल पर फायर ब्रिगेड, पुलिस और एम्बुलेंस की टीमें तुरंत पहुंचीं।
भारतीय दूतावास ने इस घटना की पुष्टि करते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने कहा मटेरा के पास दुर्घटना में नागपुर के चार भारतीय नागरिकों की मौत पर गहरा शोक। हम परिवार और स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं तथा पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।'
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply