कनाडा में 3 जगहों पर हुई जमकर फायरिंग, बिश्नोई गैंग ने ली घटना की जिम्मेदारी

Canada Firing: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने एक फिर अपना खोफ कायम करने की कोशिश की। कनाडा में रविवार, 5 अक्टूबर देर रात तीन अलग-अलग जगहों पर फायरिंग हुई, जिसकी जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर ली है। गैंग की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया गया जिसमें उन्होंने लिखा की 2 नंबर के धंधे यानी अवैध कारोबार करने वालों से वसूली की जाती है, मेहनत करने वालों से नहीं।
फायरिंग का वीडियो हो रहा वायरल
बिश्नोई गैंग की ओर से पुर्तगाल में रहने वाले फतेह पुर्तगाल ने इन घटनाओं की जिम्मेदारी ली है। उसने सोशल मीडिया पर फायरिंग का एक वीडियो भी शेयर किया। इस विडियो में एक शूटर अत्याधुनिक हथियार से फायरिंग करता नजर आ रहा है। वहीं ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। कनाडा की पुलिस ने फिलहाल घटनास्थलों को सील कर जांच शुरू कर दी है।
शुरुआती रिपोर्टों में पाया गया कि फायरिंग में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस ने इसे संगठित अपराध से जुड़ी बड़ी साजिश के तौर पर देखा है। दरअसल, कुछ दिन पहले ही कनाडा की सरकार ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया था। इसके बाद से ही गैंग सोशल मीडिया पर एक्टिव होकर अपनी मौजूदगी दिखाने की कोशिश कर रहा है।
पोस्ट में दी चेतावनी
खुद को फतेह पुर्तगाल बताने वाला व्यक्ति ने कहा कि फायरिंग वाले सभी जगह नवी तेसी नामक व्यक्ति के स्वामित्व में हैं, जिसने कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम लेकर कलाकारों से अवैध वसूली की थी। पोस्ट में ये भी लिखा गया कि हम मेहनत करने वालों से दुश्मनी नहीं रखते, लेकिन जो लोग हमारे लोगों को परेशान करते हैं या गलत तरीके से पैसा वसूलते हैं। हम उनके खिलाफ कार्रवाई करते हैं। उसने ये भी चेतावनी दी कि अगर किसी ने गलत खबर फैलाई, तो उससे होने वाले नुकसान की जिम्मेदारी भी उन्हीं की होगी।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply