वोट चोरी-SIR,अब युद्ध आर-पार! बिहार में चुनाव आयोग ने किया वोटिंग की तारीखों का ऐलान

Bihar Election 2025 Date: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। चुनाव आयोग (EC) ने वोटिंग की तारीखों का ऐलान करने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की, जिसमें मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने बताया कि इस बार बिहार में चुनाव दो चरणों में होगा। पहला चरण 6 नवंबर होगा और दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। जबकि, मतगणना 14 नवंबर को कराई जाएगी। पूरी चुनाव प्रक्रिया करीब 40 दिनों तक चलेगी, जो राजनीतिक दलों के लिए बेहद अहम समय रहेगा।
CEC ज्ञानेश कुमार ने तारीखों की घोषणा से पहले 'SIR' और वोटर लिस्ट को लेकर उठे मुद्दों पर भी विस्तार से बात की।उन्होंने कहा, "चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और हमने वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण (purification) पूरी पारदर्शिता से किया है। फाइनल मतदाता सूची सभी राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है। यदि अब भी किसी को कोई आपत्ति है या नाम जुड़वाना है, तो आयोग के पास अभी भी आवेदन किया जा सकता है।" CEC ने यह भी जोड़ा कि "वोट की चोरी जैसी बातें निराधार हैं। हम हर मतदाता को निष्पक्ष और स्वतंत्र माहौल में मतदान का अधिकार देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।"
नामांकन, स्क्रूटनी और वापसी की तारीखें तय
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पहले चरण का अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी होगा, जबकि दूसरे चरण का 13 अक्टूबर को। पहले चरण के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर और दूसरे चरण के लिए 30 अक्टूबर तय की गई है। स्क्रूटनी की प्रक्रिया क्रमशः 18 और 21 अक्टूबर को होगी, वहीं नाम वापसी की तारीखें 20 और 23 अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।
सात राज्यों की 8 सीटों पर उपचुनाव भी 11 नवंबर को
इसके साथ ही चुनाव आयोग ने सात राज्यों की आठ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की भी तारीखें घोषित कर दी हैं। ये उपचुनाव भी 11 नवंबर को होंगे। इनमें राजस्थान की अंटा, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नागरोटा, पंजाब की तरनतारन, झारखंड की घाटशिला, तेलंगाना की जुबली हिल्स, मिजोरम की डांपा और ओडिशा की नुआपाड़ा सीट शामिल हैं।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply