दिवाली से पहले मोदी सरकार देगी बड़ा तोहफा! NITI आयोग ने नए आर्थिक सुधार की घोषणा के दिए संकेत

Economy Reform: अमेरिका द्वारा भारत पर 50% तक टैरिफ लगाए जाने से भारतीय निर्यातकों के सामने नई चुनौती खड़ी हो गई है। यह वही अमेरिका है, जो बीते साल भारत का सबसे बड़ा कारोबारी साझेदार रहा। हालांकि, भारत सरकार इस दबाव में झुके बिना लगातार ऐसे कदम उठा रही है, जिससे अर्थव्यवस्था की रफ्तार बनी रहे। GST रिफॉर्म के बाद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने की अपील की, जिससे घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को मजबूती मिले।
दिवाली से पहले आ सकते हैं और सुधार
नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रह्मण्यम ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार दिवाली से पहले आर्थिक सुधारों की नई खेप की घोषणा कर सकती है। उन्होंने बताया कि 13–14 प्रमुख क्षेत्रों में सुधार पर काम चल रहा है, खासकर व्यापार और MSME सेक्टर पर सरकार की पैनी नजर है। कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में बनी समितियों ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट भी दे दी है, जिससे यह साफ है कि सुधार की प्रक्रिया तेज़ी से आगे बढ़ रही है।
'नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन' लॉन्च की तैयारी
नीति आयोग के CEO ने यह भी खुलासा किया कि सरकार जल्द ही "नेशनल मैन्युफैक्चरिंग मिशन" लॉन्च कर सकती है, जो भारत को वैश्विक उत्पादन हब बनाने की दिशा में बड़ा कदम होगा। इस मिशन के ज़रिए न सिर्फ औद्योगिक आधार को मजबूत किया जाएगा, बल्कि भारत को ग्लोबल वैल्यू चेन से भी जोड़ा जाएगा। सुब्रह्मण्यम ने यह भी कहा कि अब भारत को उन उत्पादों के निर्यात पर ध्यान देना होगा जिनकी मांग वैश्विक स्तर पर लगातार बनी हुई है — सिर्फ परंपरागत क्षेत्रों पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।
दुनिया
देश
कार्यक्रम
राजनीति
खेल
मनोरंजन
व्यवसाय
यात्रा
गैजेट
जुर्म
स्पेशल
मूवी मसाला
स्वास्थ्य
शिक्षा
शिकायत निवारण
Most Popular

Leave a Reply